CM और कलेक्टर पर गालियों की बौछार: शिक्षक ने सबके सामने दी गाली, VIDEO वायरल होने के बाद मचा हड़कंप…

मध्यप्रदेश के दतिया जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है. एक सरकारी शिक्षक ने सीएम शिवराज और कलेक्टर संजय कुमार पर गालियों की बौछार की है. टीचर ने सबके सामने सीएम और कलेक्टर को गाली दी. बावजूद इसके किसी की हिम्मत नहीं हुई कि वो उसे रोक सके. आखिर ऐसा क्या हुआ कि शिक्षक को गाली देने पड़ गई. अब वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
दरअसल, भांडेर तहसील के सोहन गांव के प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक रूप सिंह कौरव जनप्रतिनिधियों से लेकर कलेक्टर तक अभद्र भाषा में बोलते नजर आ रहे हैं. आज सुबह 11 बजे स्कूल का निरीक्षण करने पहुंचे शिक्षा विभाग के अधिकारी को स्कूल में पदस्थ रूप सिंह गौरव की दबंगई देखने को मिली.
शिक्षक ने निरीक्षण करने आए अधिकारियों के साथ कलेक्टर और सीएम को भी अपशब्द कहे. किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. शिक्षक ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष व लहार विधायक गोविंद सिंह हमारे खेत पर आते हैं. काफी देर तक यह चलता रहा, उसके बाद अधिकारी वहां से चलते बने.
यह नौबत इसलिए आई, क्योंकि इस समय दतिया कलेक्टर संजय कुमार शिक्षा विभाग पर काफी निगरानी बनाए हुए हैं. आलम यह है कि लगातार शिक्षक स्कूल में जब अनुपस्थित रहते हैं, तो उनको तत्काल प्रभाव से कलेक्टर निलंबित कर रहे हैं. ऑनलाइन हाजिरी भरने का सिस्टम लागू है. इसलिए बहुत से टीचर ऐसे हैं, जो कि समय पर स्कूल ही नहीं आते हैं. जिससे उनकी वेतन नवंबर माह की रोक दी गई.
हो सकता है कि दिसंबर माह की भी रोक दी जाए. कलेक्टर संजय कुमार दतिया जिले में लगातार स्कूलों पर निगरानी बनाए हुए. कई टीमों के साथ पूरे जिले की तहसीलों में और गांव में भ्रमण करते हुए नजर आते हैं. इससे शिक्षा विभाग में हड़कंप मचा हुआ है और टीचर से नाराज हैं. शिक्षक के गुस्सा होने और गाली देने की वजह यह भी हो सकती है.