Breaking Newsट्रेंडिंगमनोरंजनयूथवायरल

क्या मॉडल टीना थडानी के साथ रिलेशनशिप में हैं रैपर हनी सिंह, जानें पूरी खबर…

मंगलवार को हनी सिंह टीना के साथ दिल्ली में एक इवेंट में शामिल हुए। इस विशेष कार्यक्रम की कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए, जिसमें हनी सिंह और टीना हाथ में हाथ डालकर चलते नजर आ रहे हैं। जिससे कहा जा रहा है की दोनों रिलेशनशिप है।

एक फोटो में टीना और हनी टहलते हुए एक-दूसरे को देखकर मुस्कुरा रहे थे। इस मौके के लिए वे ब्लैक आउटफिट में ट्विन हुईं। हनी ने काली जैकेट और पैंट के नीचे सफेद शर्ट का चुनाव किया। वहीं टीना ने ब्लैक हाई-स्लिट ड्रेस और हील्स पहनी थी।

टीना के साथ हनी सिंह की तस्वीरें और वीडियो जैसे ही ऑनलाइन प्रसारित हुए, सोशल मीडिया पर उनके प्रशंसकों की टिप्पणियों की बाढ़ आ गई। एक सोशल मीडिया यूजर ने कमेंट किया, “ओह भाभी जी को सत्सरियाकाल।” दूसरे ने लिखा- “वाह क्या जोड़ी है,”

हनी सिंह के लेटेस्ट सॉन्ग ‘पेरिस का ट्रिप’ में नजर आ चुकी हैं टीना

टीना थडानी कनाडा में रहने वाली एक मॉडल और अभिनेत्री हैं। वह हाल ही में हनी सिंह के साथ उनके गाने ‘पेरिस का ट्रिप’ में नजर आई थीं। यह गाना कुछ समय पहले रिलीज हुआ था और फैंस को इनकी केमिस्ट्री काफी पसंद आई थी।

 

 

Back to top button
close