Breaking Newsट्रेंडिंगमनोरंजनयूथस्लाइडर

Mirzapur 3 की शूटिंग हुई खत्म, Ali Fazal ने सेट से शेयर किया फोटो …

मिर्जापुर के सीजन 1 और 2 के बाद मेकर्स फैंस के लिए Mirzapur 3 लेकर आ रहे हैं. Mirzapur की पूरी टीम ने इस सीरीज के लिए हार्ड वर्क शूटिंग खत्म कर लिया है. वहीं अब दर्शकों को उस दिन का इंतजार है जब वो ये सीरिज देख पाएंगे. इस सीरिज में गुड्डू भैया की दमदार एक्टिंग और मिर्जापुर के डायलॉग हर किसी को एक बार फिर से सीरीज देखने पर मजबूर कर देंगे. वहीं, अब शूटिंग खत्म होने के बाद सोशल मीडिया में Ali Fazal ने फोटो और वीडियो पोस्ट किया है

इस फोटो को देख Mirzapur 3 को लेकर लोगों की उत्सुकता और भी बढ़ गई है. फोटो के साथ गुड्डू भैया ने एक नोट भी शेयर किया है. गुड्डू भैया यानी Ali Fazal ने लिखा है, ‘मेरी सबसे प्यारी और अच्छी टीम को Mirzapur की दुनिया में प्यार और हार्डवर्क के लिए थैंक यू. सीजन 3 मेरे लिए बहुत ही अलग जर्नी है, जैसी कि पिछली दोनों भी रही थी.’

Ali Fazal ने नोट में अपनी पूरी टीम को थैंक्यू कराएं उन्होंने अपने कोस्टार का भी थैंक यू कहा है टीम को लेकर मैं काफी इमोशनल नजर आ रहे हैं. उन्होंने लिखा है कि सीरीज 3 टीम के सभी लोगों ने बेहद हेल्प की और यही कारण है कि यह भी काफी रोमांचक सीरीज बन गई है.

Back to top button
close