
यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन ने हाल में सिविल सर्विसेज एग्जामिनेशन मेंस का परिणाम जारी किया है। कमीशन ने उन उम्मीदवारों के रोल नंबर व नाम जारी कर दिए हैं, जिन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा। आयोग इंटरव्यू के लिए ई समन लैटर जल्द जारी करेगा। अब उम्मीदवारों को कट ऑफ का इंतजार है, जो कि इंटरव्यू के बाद जारी होगी। साल 2019 से लेकर 2022 के आंकड़ों को देखें तो इस साल सबसे अधिक उम्मीदवारों ने इंटरव्यू के लिए क्वालिफाय किया है।
इसी साल सबसे अधिक पदों के लिए वैकेंसी भी निकाली गई। वहीं इन चार साल की अवधि में 2022 में प्रीलिम्स में सबसे अधिक उम्मीदवार सफल होकर मेंस तक पहुंचे हैं। औसतन 10 से 12 लाख उम्मीदवार हर साल सीएसई के लिए आवेदन करते हैं। भारतीय प्रशासनिक सेवा, भारतीय विदेश सेवा, भारतीय पुलिस सेवा व अन्य केंद्रीय सेवाओं (ग्रुप-ए व बी) के लिए मेंस की परीक्षा 16 से 25 सितंबर तक आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में इंटरव्यू के लिए कुल 2529 उम्मीदवारों को कॉल किया जाएगा, जबकि पिछले साल 1823 कैंडिडेट्स को ही इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था।
कुल 1022 पदों के लिए हुआ था एग्जाम
इस साल करीब 1022 पदों के लिए यूपीएससी सीएसई आयोजित हुआ था। इस कारण से अधिक उम्मीदवारों ने क्वालिफाय किया। यानि, अब एक पद के लिए दो से अधिक कैंडिडेट्स के बीच मुकाबला होगा। इसी प्रकार साल 2021 में एक पद के लिए तीन उम्मीदवारों के बीच टक्कर रही थी।