छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़ को मिले 8 नए IPS, 3 को मिला होम कैडर

रायपुर| छत्तीसगढ़ को भारतीय पुलिस सेवा के अब तक के सर्वाधिक 8 नए अफसर मिले हैं। इन अफसरों में छत्तीसगढ़ के जितेंद्र यादव, अंकिता शर्मा और योगेश पटेल को होम कैडर मिला है, ये भी अपने आप में रिकार्ड है। डीओपीटी ने 2018 बैच के आईपीएस अफसरों के कैडर अलॉट कर दिया है। देशभर के 150 अफसरों में से जिन तीन आईपीएस को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है उनमें 170वीं रैंक के छत्तीसगढ़ के जितेंद्र यादव, 203वीं रैंक की अंकिता शर्मा और 571वीं रैंक वाले योगेश पटेल हैं।



वहीं अन्य आउट साइडर आईपीएस में 193वीं रैंक वाले दिल्ली के अंजनेय वार्ष्णेय, 219 वीं रैंक के महाराष्ट्र के स्मित लोढ़ा, 228वीं रैंक वाले बिहार के पुष्कर शर्मा , 624वीं रैंक वाले तेलंगाना के येडावेल्ली अक्षय, 779वीं रैंक के महाराष्ट्र के चवन किरण गंगाराम हैं। ये सभी अफसर इसी सप्ताह रायपुर आकर अपनी ज्वाइनिंग देंगे।

यह भी देखें : बड़ी खबर : डीएम अवस्थी होंगे छत्तीसगढ़ के नए DGP…आदेश जारी 

Back to top button
close