चुनाव 2019छत्तीसगढ़रायपुर

लखमा को लेकर केदार के बिगड़े बोल, आरक्षण के मुद्दे पर कह डाला…

रायपुर । आरक्षण मामले को लेकर सियासत गरमाती जा रही है। पक्ष-विपक्ष में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। इसी बीच भाजपा प्रवक्ता व पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा को लेकर विवादित बयान दे दिया है। उन्होंने लखमा को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर वे असली मां-बाप के बेटे हैं, तो तत्काल अपने पद से इस्तीफा दे दें।

दरअसल, भानुप्रतापपुर उपचुनाव में प्रभारी मंत्री कावासी लखमा कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में चुनावी प्रचार के दौरान स्थानीय आदिवासियों से कहा था कि विशेष सत्र बुलाकर आरक्षण को लागू कर दिया जाएगा। इसके साथ ही सभी को आरक्षण का लाभ मिलना शुरू हो जाएगा। अगर यह आरक्षण लागू नहीं होता है, तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा।

इस बयान पर भाजपा नेता केदार कश्यप ने जगदलपुर भाजपा कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कवासी लखमा पर निशाना साधते हुए शब्दों की मर्यादा लांघ गए। उन्होंने यहां तक कह डाला कि अगर कवासी लखमा असली मां-बाप के बेटे हैं, तो अपने पद से तत्काल इस्तीफा दे दें।

बता दें कि संशोधित आरक्षण विधेयक पारित करने के लिए एक और दो दिसंबर को छत्तीसगढ़ विधानसभा का विशेष सत्र आहूत किया गया था। इसमें सर्वसम्मति से विधेयक को मंजूरी दी थी, जिसके बाद राज्यपाल अनुसुईया उइके के पास हस्ताक्षर के लिए राज्य सरकार के मंत्री स्वयं विधेयक लेकर गए थे। राज्यपाल ने जानकारों से सलाह लेने के बाद विधेयक पर हस्ताक्षर करने की बात कही है।

 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471