छत्तीसगढ़

स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने नारायणपुर के गरांजी के आदर्श कन्या छात्रावास का किया आकस्मिक निरीक्षण

नारायणपुर। प्रदेश के स्कूल शिक्षा मंत्री केदार कश्यप ने जनसंपर्क पदयात्रा के 18वें दिन धुआंधार जनाधार के साथ नारायणपुर जिले के कुम्हारपारा शीतला माता मंदिर से पूजा अर्चना कर यात्रा को आरंभ किया। नगर के प्रत्येक वार्ड पारा से होते हुए जनता से सीधा संपर्क कर मंत्री केदार कश्यप ने ग्राम वासियों की समस्त समस्याओं को सुना एवं उनका तत्काल निराकरण भी किया।

इसी के साथ साथ भाजपा सरकार की सबका साथ सबका विकास की बात कह कर ग्राम वासियों को भाजपा से जुड़ी लाभकारी योजनाओं एवं उनकी योजनाओं से प्राप्त लाभों को बताया। इसी श्रंखला में मंत्री केदार कश्यप द्वारा गरांजी में स्थित आदर्श कन्या छात्रावास का आकस्मिक निरीक्षण किया एवं वहां समस्त छात्राओं की शैक्षणिक गतिविधियों एवं छात्राओं से जुड़ी समस्त जरूरी व्यवस्थाओं की जानकारी ली। इसी के साथ साथ मंत्री श्री कश्यप ने छात्राओं को संबोधित करते हुए खूब पढ़ो निरंतर बढ़ो इन शब्दों से छात्राओं को संबोधित कर उनको नई ऊंचाइयों एवं पढ़ाई में अच्छे होने की बात कही एवं समस्त छात्राओं के साथ मंत्री जी ने भोजन भी ग्रहण किया।

यहाँ भी देखे – प्रभारी मंत्री केदार कश्यप ने किया सुकमा में जनसंपर्क, लोगों का मिला भारी समर्थन

Back to top button
close