Breaking Newsछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

आयकर विभाग की छापेमारी पर सियासत शुरू…CM भूपेश बघेल करेंगे राज्यपाल से शिकायत…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में गुरुवार से हो रही आयकर विभाग की कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है। अब आईटी की कार्रवाई पर सूबे में सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस ने इस कार्रवाई को ‘गलत’ करार दिया है। अब मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस पूरे मामले की शिकायत करने वाले हैं।

सीएम बघेल सहित पूरा मंत्रिमंडल आयकर विभाग की कार्रवाई के खिलाफ राज्यपाल अनुसुइया उइके से शिकायत करने वाला है। मालूम हो कि शुक्रवार को एक महिला अधिकारी के घर आईटी की टीम ने दबिश दी।

इसके बाद विधानसभा में ही सीएम भूपेश बघेल ने एक बैठक ली। माना जा रहा है कि इस बैठक में आईटी की कार्रवाई को लेकर चर्चा की गई। इसके बाद अब शिकायत करने राजभवन के लिए कांग्रेस  रवाना हो गए हैं।



कांग्रेस करेगी शिकायत
आयकर विभाग की कार्रवाई पर जानकारी देते हुए विधानसभा में कैबिनेट मंत्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि आईटी रेड के विरोध में छ्त्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में मंत्रिमंडल राज्यपाल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपेगा।

आरोप लगाते हुए मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार की छवि को धूमिल करने के लिए केंद्र सरकार द्वारा रेड किया जा रहा है। केंद्र सरकार की यह करवाई संघीय ढांचे के विरोध में है।

उन्होंने कहा कि तीन चौथाई बहुमत से कांग्रेस के विधानसभा में सत्ता में आने के चलते बौखलाई केंद्र सरकार ये कार्रवाई कर रही है। महिला अधकारी के घर पर ताला बंद होने के बावजूद कार्रवाई की गई, जो गलत है।
WP-GROUP

विधानसभा में हुई बैठक
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा में एक अहम बैठक ली। बैठक में प्रमुख कैबिनेट मंत्री, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम समेत कई अफसर मौजूद रहे।

साथ ही मुख्य सचिव आरपी मंडल और डीजीपी डीएम अवस्थी भी इस बैठक में शामिल थे। माना जा रहा है कि महापौर एजाज ढेबर समेत सरकार के कई अफसरों पर छापे को लेकर रणनीति पर इस बैठक में चर्चा की गई है।

यह भी देखें : 

CM की उप सचिव के घर के बाहर डटी IT की टीम… ताला अंदर से बंद…अब कोर्ट के आदेश से खुलेगा गेट…रात भर अधिकारी रहे दरवाजे के बाहर…

Back to top button