Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुरसियासत

प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर सदन से विपक्ष ने किया वाकआउट…

रायपुर। विधानसभा में आज प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर जमकर हंगामा हुआ। विधायक पुन्नूलाल मोहले ने राज्य सरकार ने सवाल किया कि कितने लोगों को राज्य सरकार ने अब तक आवास बनाकर दिये हैं। विपक्ष बार-बार ये कहता रहा का राज्य सरकार ने गरीबों के लिए जितने आवास देने की बात कही थी, उसे पूर्ण नहीं किया।

 

इस मामलें पुन्नूलाल मोहले के सवाल पर सप्लीमेंट्री सवाल शिवरतन शर्मा, धर्मजीत सिंह ने भी किया। भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने बताया कि राज्य सरकार ने आवास को लेकर सदन में गलत जानकारी दी है। आवास के लिए कितनी राशि स्वीकृत की गयी है।

इसके जवाब में मंत्री रविंद्र चौबे ने कहा कि बजट में भी आवास की राशि का प्रावधान किया गया है। इससे पहले मंत्री ने अपने जवाब में बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण में 88,764 हितग्राहियों का आवास निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, 62,336 अपूर्ण है, तथा 2,36,815 आवास अप्रारंभ है। वित्तीय संसाधन की कमी के कारण आवास में देरी हो रही है।

 

बता दें कि पुन्नूलाल मोहले ने सवाल किया था कि सर्वेसूची 2011 के अनुसार प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना में छूट गये ग्रामों को क्या पुनःसूची में शामिल किये जाने हेतु शासन द्वारा कार्यवाही की जा रही है? शहरी एवं ग्रामीण अंतर्गत वर्ष 2019-20 से 2022-23 के लिये केन्द्र सरकार से छत्तीसगढ़ को कितने आवासों का लक्ष्य प्राप्त हुआ था।

Back to top button