'वोट ना दिया तो नरक में जाओगे,' बीजेपी नेता ने आमसभा में दिलवाई भगवान की सौगंध... » द खबरीलाल                  
देश -विदेश वायरल सियासत

‘वोट ना दिया तो नरक में जाओगे,’ बीजेपी नेता ने आमसभा में दिलवाई भगवान की सौगंध…

राजस्थान की सरदारशहर सीट पर उपचुनाव होने जा रहा है. यहां जीत के लिये बीजेपी और कांग्रेस ने पूरी ताकत झोंक दी है. भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने भरी सभा में आम जनता को कसमें देकर वोट देने का आह्वान कर डाला. सरदारशहर के गांधी चौक में आयोजित सभा में नेता उपप्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने लोगों को हाथ उठाकर सालासर भगवान की कसम खिलवाई और बीजेपी को जिताने की अपील की. राठौड़ की अपील की नेता प्रतिपक्ष गुलाब कटारिया और प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने भी समर्थन किया.

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि हर एक व्यक्ति इस सृष्टि में जो आया है उसको कोई ना कोई प्यारा लगता है- किसी को पत्नी प्यारी लगती है, किसी को बेटा तो किसी को पोता प्यारा लगता है और किसी को कई अन्य प्यारा लगता है तो आपको जो प्यारा लगे उसकी सौगंध है- हाथ खड़े करके बताओ कि आप ही अशोक पिचा (प्रत्याशी) हो और सब मिलकर जिताएंगे, इस गांधीजी के चौक पर आपने हाथ खड़े किए हैं भाइयो, अपने हाथ क्यों खड़ा किए हैं. आपको पता है क्या, ऊपर एक अदृश्य शक्ति है जो सब आपको और मुझे चलाती है और वह राम हैं. ऊपर राम की सौगंध खाकर अगर झूठ बोला तो ऊपर जाकर नरक मिलेगा. काम लग जाएगा भाई साहब, एक आदमी का भी इंतजार मत करना भाइयो, अशोक पिचा हमारे गांव में पहुंचे या ना पहुंचें. मैं और रामसिंह जी हम लोग जरूर पहुंचेंगे और आप सौगंध है इस चुनाव को अलग लड़ना है, इस चुनाव में एक आदमी का इंतजार मत करना कि मुझे कोई कहेगा या नहीं कहेगा. हर गांव में जाकर बतलाइए कि हम तय करके आये हैं कि अशोक पिचा यह रहा और यह रहा कमल का फूल, और हम आए हैं और चुनाव आया है.

उन्होंने आगे कहा- अशोक पिचा आये तो उनका मुंह काला नहीं होना चाहिए. आज चेयरमैन जी हमसे कह रही थीं. इनकी धर्मपत्नी बैठी हैं. उन्होंने कहा कि मेरे स्वामी को पीच-पीचकर पतला कर दिया. अब क्या करोगे बताओ आप, अशोक पिचा को पिचनो नहीं है. सौगंध है आपको सब लोग मिलकर इसको वोट करेंगे.

सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाब चंद कटारिया ने कहा कि अगर राज इस देश में किसी का है तो वह जनता का है. हम जनता द्वारा आपकी वोट की पेटी से पैदा होते हैं. अगर हम अच्छे होते हैं तो भी आप पैदा करते हो और हम अच्छे पैदा नहीं होते तो भी आप ही पैदा करते हो. कोई दूसरा तो नहीं करता, इसलिए मैं वोट के मालिक तेरे सामने हाथ जोड़कर प्रार्थना करता हूं कि वोट डालते समय थोड़ा इस माथे को ठोका करें, इससे कुछ सवाल जवाब करें, इससे कुछ पूछा करो कि क्या करने से भला होगा और क्या करने से भला नहीं होगा. इतनी प्रार्थना तो जरूर कर सकता हूं, सालासर बालाजी की सौगंध आपको रामधर्म से आपके माथे पर माथे का उपयोग करके अपने वोट का उपयोग करो. यह प्रार्थना करने के लिए मैं मेवाड़ से आपके बीच में यहां आया हूं.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पुनिया ने भी दोनों नेताओं का समर्थन किया. उन्होंने कहा कि मैं घर जाऊंगा तो पत्नी कहेगी जब राजेंद्रजी ने मेरे नाम से हाथ खड़े करने को कहा तो हाथ क्यों नहीं खड़े किए. अब देख लो जोखिम आपके हाथ में है, क्योंकि पत्नी की सौगंध दिलवा दी और आप लोगों ने हाथ खड़े करवा दिए. अब राजेंद्र जी ने तो अपना वजन उतार कर आपके माथे पर रख दिया. अब मुझे लगता है कि आपको बहुत मजबूती के बाद काम करने की जरूरत है.