यूथवायरल

सुर्खियां बटोर रहा पुलिस का ये संदेश…प्रेमी जोड़ों से कह रही- “मुगले आजम का जमाना गया…अब…”

राजस्थान पुलिस का एक संदेश इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, राजस्थान में ऑनर किलिंग के खिलाफ हाल ही में पारित एक विधेयक के प्रति लोगों को जागरुक बनाने की पुलिस खासा पहल कर रही है। और लोगों सोशल मीडिया के माध्यम से संदेश भी दे रही है। इसमें लिखा है- मुगले आजम का जमाना गया … जब प्यार किया तो डरना क्या।

आपको बता दें कि राजस्थान विधानसभा ने ‘ऑनर किलिंग’ के खिलाफ एक विधेयक राजस्थान सम्मान और परम्परा के नाम पर वैवाहिक संबंधों की स्वतंत्रता में हस्तक्षेप का प्रतिषेध विधेयक संशोधित 2019 पांच अगस्त को पारित किया। इस विधेयक में दोषी को अधिकतम आजीवन कारावास एवं पांच लाख रूपये तक के जुर्माने का प्रावधान है।



इस तरह की पहल करने वाला राजस्थान अपनी तरह का पहला राज्य है।पुलिस ने इसके बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए अनूठा तरीका निकाला। उसने प्रसिद्ध फिल्म मुगले आजम के की एक फोटो लेते हुए एक ट्वीट किया जिसमें लिखा गया, सावधान, मुगले आजम का जमाना गया. इसमें आगे लिखा गया है, अगर प्यार करने वालों को कोई शारीरिक नुकसान पहुंचाता है ते उसे आजीवन कारावास की सजा हो सकती है, पांच लाख रुपये तक का जुर्माना भी लग सकता है।


WP-GROUP

इसके नीचे दिल की इमोजी के साथ लिखा गया है, क्योंकि प्यार करना कोई गुनाह नहीं।फोटो में कैप्शन के साथ लिखा गया है, क्योंकि प्यार किया तो डरना क्या क्योंकि अब राजस्थान सरकार का कानून है आनर किलिंग के खिलाफ।

पुलिस के सोशल मीडिया प्रभारी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक बीएल सोनी ने इस ट्वीट को अनूठा आइडिया बताया। उन्होंने कहा कि लोगों को नये कानून के प्रति जागरुक बनाने के लिए यह ट्वीट बनाया गया जिसे लोगों ने काफी पसंद किया है. पुलिस की सोशल मीडिया टीम पहले भी इस तरह के कई ‘अनूठे ट्वीट’ कर चुकी है।

यह भी देखें : 

VIDEO: कवासी लखमा और दीपक बैज ने सुकमा के बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वे कर लिया जायजा…

Back to top button
close