खेलकूद

India Vs New Zealand Series: टीवी पर नहीं आएंगे भारत-न्यूजीलैंड मैच? जानें सीरीज से जुड़ी सभी जानकारी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में टीम इंडिया को सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों करारी हार झेलनी पड़ी. इसी के साथ टीम इंडिया का सफर समाप्त हुआ और वर्ल्ड कप जीतने का सपना टूट गया. भारतीय टीम ने अभी तक एक ही बार वर्ल्ड कप जीता है वो भी 2007 में. अब इंतज़ार और बढ़ गया है, लेकिन इस हार को भूलकर अब आगे बढ़ने की बारी है.

टीम इंडिया 18 नवंबर से नई सीरीज़ की शुरुआत कर रही है, भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज का आगाज़ हो रहा है. कप्तान हार्दिक पंड्या की अगुवाई में युवा टीम इंडिया केन विलियमसन की न्यूजीलैंड टीम के साथ भिड़ेगी. भारत और न्यूजीलैंड दोनों ही टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल तक पहुंचे थे.

भारत-न्यूजीलैंड टी-20 सीरीज का शेड्यूल (भारतीय समयानुसार)
• पहला टी-20: 18 नवंबर 2022, दोपहर 12 बजे (वेलिंग्टन)
• दूसरा टी-20: 20 नवंबर 2022, दोपहर 12 बजे (माउंट माउनगनुई)
• तीसरा टी-20: 22 नवंबर 2022, दोपहर 12 बजे (नेपियर)
• पहला वनडे: 25 नवंबर 2022, सुबह 7 बजे (ऑकलैंड)
• दूसरा वनडे: 27 नवंबर 2022, सुबह 7 बजे (हैमिल्टन)
• तीसरा वनडे: 30 नवंबर 2022, सुबह 7 बजे (क्राइस्टचर्च)

कहां देख पाएंगे भारत-न्यूजीलैंड सीरीज़?
भारत-न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाली यह टी-20 और वनडे सीरीज टीवी पर नहीं दिखाई जाएगी. क्रिकेट फैन्स के लिए यह मुश्किल होगी, इस सीरीज़ का प्रसारण अमेज़न प्राइम की ऐप और वेबसाइट पर किया जाएगा. सोनी टीवी या फिर स्टार स्पोर्ट्स के पास इसके प्रसारण के राइट्स नहीं हैं, हालांकि डीडी स्पोर्ट्स पर इसका प्रसारण किया जा सकता है. क्योंकि अक्सर टीम इंडिया के मैच उसपर दिखाए जाते हैं.

भारतीय टीम ने इस सीरीज़ के लिए अपने कई सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया है, जो टी-20 वर्ल्ड कप खेलने के बाद अपने घर लौट गए हैं. रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, दिनेश कार्तिक, रविचंद्रन अश्विन समेत कई अन्य प्लेयर इस सीरीज़ का हिस्सा नहीं हैं. कोच राहुल द्रविड़ भी न्यूजीलैंड नहीं गए हैं, उनकी जगह वीवीएस लक्ष्मण टीम इंडिया के कोच हैं.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471