ट्रेंडिंगवायरलस्लाइडर

जल्दी करें… 31 दिसंबर तक सस्ते में बदल सकते हैं iPhone की बैटरी… सिर्फ इतने रुपए ही देने होंगे

अमेरिकी टेक दिग्गज ऐपल ने पुराने iPhone की बैटरी रिप्लेस्मेंट को सस्ता करने का ऐलान किया था। अब इसकी तारीख खत्म होने को है और इसकी आखिरी तारीख 31 दिसंबर 2018 तक है। यानी आपके पास 2 दिन का वक्त बचा है।

अगर आपका iPhone पुराना हो चुका है और बैटरी बैकअप कम देता है तो 2,000 रुपये तक में इसकी बैटरी चेंज करा सकते हैं। इससे पहले बैटरी रिप्लेस कराने के लिए यूजर्स को 6,500 रुपये तक देने होते थे।



ये ऑफर iPhone SE, iPhone 6 Plus, iPhone 6s, iPhone 6s Plus, iPhone 7, iPhone 8, iPhone 8 Plus और iPhone X के लिए वैलिड है. बैटरी रिप्लेसमेंट वाले ऑफर में iPhone XS, XS Max और XR नहीं आते हैं।

31 दिसंबर के बाद ये डिस्काउंट ऑफर खत्म हो जाएगा और इसके बाद शायद फिर से भारतीय कस्टमर्स को बैटरी रिप्लेसमेंट के लिए 6,500 रुपये देने होंगे।

यह भी देखें : अब बच्चों के साथ यौन अपराध पर फांसी…केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक में पॉक्सो कानून में संशोधन की मंजूरी… 

Back to top button
close