खेलकूदट्रेंडिंगस्लाइडर

Team India T20 WC: सेमीफाइनल में हारने पर भी टीम इंडिया मालामाल, मिलेंगे इतने करोड़ रुपये

टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम का सफर समाप्त हो चुका है. गुरुवार (10 नवंबर) को खेले गए सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को इंग्लैंड ने 10 विकेट से हरा दिया. इस हार के साथ करोड़ों भारतीय फैन्स की उम्मीदें टूट गईं जिन्हें टीम के खिताब जीतने का इंतजार था. अब 13 नवंबर को होने वाले फाइनल मुकाबले में इंग्लिश टीम का सामना पाकिस्तान से होगा.

सेमीफाइनल मुकाबले में हार के बावजूद टीम इंडिया को बंपर प्राइज मनी मिलने जा रही है. भारतीय टीम को पहले तो सेमीफाइनल तक पहुंचने के चलते 4 लाख डॉलर मिलेंगे. साथ ही सुपर-12 स्टेज में भी टीम इंडिया ने पांच में से चार मैचों में जीत हासिल की थी, जिसके चलते उसे एक लाख साठ हजार डॉलर की प्राइज मनी और मिलेगी. यानी कि भारत को टी20 वर्ल्ड कप में कुल मिलाकर 4.51 करोड़ रुपये (560000 डॉलर) की इनामी राशी मिलने वाली है.

विजेता टीम को मिलेगी इतनी राशि
आईसीसी ने टी20 वर्ल्ड की शुरुआत से पहले ही ईनामी राशि का ऐलान कर दिया था. टी20 वर्ल्डकप के लिए कुल 5.6 मिलियन डॉलर (45.14 करोड़ रुपये) की प्राइज मनी तय की गई है, जो सभी 16 टीमों में अलग-अलग प्रकार से बांटी जानी है. इसके मुताबिक टी20 वर्ल्डकप जीतने वाली टीम को 1.6 मिलियन डॉलर (12.89 करोड़ रुपये), रनर-अप टीम को 8 लाख मिलियन डॉलर (6.44 करोड़ रुपये) मिलेंगे. जबकि सेमीफाइनल में हारने वाली बाकी दो टीमों को 4-4 लाख डॉलर दिए जाने हैं.

सुपर-12 स्टेज में कुल 12 में से 4 टीमें ही सेमीफाइनल में पहुंच सकी थीं. वे 8 टीमें जो सुपर-12 स्टेज से बाहर हुई है उनको भी आईसीसी द्वारा ईनाम दिया जाना है. इन टीमों को 70 हजार डॉलर दिया जाएगा, जबकि पिछले टी-20 वर्ल्डकप में यह राशि 40 हजार डॉलर थी. जो चार टीमें क्वालिफाइंग राउंड से ही बाहर हो गई, उन्हें 40 हजार डॉलर दिए जाने हैं. जबकि पहले राउंड में जीत पर भी 40 हजार डॉलर की राशि का प्रावधान था.

टी-20 वर्ल्डकप की प्राइज मनी (भारतीय रुपये में)
• विजेता: करीब 13 करोड़ रुपये
• रनर्स अप: 6.44 करोड़ रुपये
• सेमीफाइनल: 3.22 करोड़ रुपये
• सुपर-12 में प्रत्येक जीत: 32 लाख रुपये
• सुपर-12 से बाहर होने वाली टीम: 56.43 लाख रुपये
• पहले राउंड में जीत: 32 लाख रुपये
• पहले राउंड से बाहर होने पर: 32 लाख रुपये

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471