Breaking Newsछत्तीसगढ़रायपुर

बृजमोहन ने 38 लाख के विकास कार्यों का किया भूमिपूजन…

रायपुर। भाजपा विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने शहीद चंद्रशेखर आजाद वार्ड मठपुरैना में 5 सामाजिक, सामुदायिक भवनो का एवं एक शेड निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया।

 

अग्रवाल ने भैरव नगर में 5 लाख की लागत से निर्मित शेड निर्माण, गोकुल नगर में 5 लाख की लागत से छत्तीसगढ़ विश्वकर्मा शिल्पकार समाज सामुदायिक भवन, गोकुल नगर में 5 लाख की लागत से छत्तीसगढ़ विश्कर्मा झेरिया लोहार समाज के सामूदायिक भवन का भूमिपूजन, मठपुरैना में 10 लाख की लागत से छत्तीसगढ़ धीवर समाज सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष निर्माण का भूमि पूजन, मठपुरैना में 8 लाख की लागत से छत्तीसगढ़ यादव समाज सामुदायिक भवन में अतिरिक्त कक्ष का पूजन व मठपुरैना में 5 लाख की लागत से कुम्हार समाज के सामुदायिक भवन का भूमिपूजन किया।

 

अग्रवाल ने उपस्थित जनसमूह व सामाजिक प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि रायपुर शहर का विकास पीछले साढ़े 4 सालों में रुक सा गया है। कांग्रेसी सरकार ने रायपुर को खोदापुर, चाकूपुर व नशापुर बना दिया है। चारों तरफ बस्तियों में नशे का अवैध कारोबार हो रहा है।

 

कानून व्यवस्था की स्थिति बद से बदतर है। सड़के खोदकर उसी हाल में छोड़ दिया गया है। विकास के सारे काम ठप पड़े हुए हैं। लोगों को कोई सुनने वाला नहीं है नगर निगम दिवालियापन के कगार पर हैं।

 

राज्य शासन ने विधानसभा में स्वीकार किया है कि रायपुर नगर निगम को विकास के लिए 1,327 रुपए दिए गए हैं। आखिर 1,327 करोड़ों गए तो गए कहां? कहां विकास हुआ? क्या विकास हुआ? किसी को कुछ पता नहीं? सिर्फ और सिर्फ रायपुर नगर निगम भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है?

 

अग्रवाल ने कहा कि मठपुरैना में सर्व समाज के लिए एक और बड़ा सामुदायिक भवन शीतला तालाब के सामने बनकर तैयार हो गया है। साथ ही विभिन्न समाजों व संस्थाओं के लिए 30 से अधिक सामुदायिक भवन व रंगमंच का निर्माण अलग-अलग बस्तियों में किया गया है।

 

मठपुरैना में सड़क निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग से काम स्वीकृत हो गया हैं। बारिश के तुरंत बाद सड़क निर्माण कभी काम भी प्रारंभ हो जाएगा।

 

कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता सुभाष तिवारी, मोहन एंटी, रामकृष्ण धीवर, बसंत तारक, महेश शर्मा, राकेश सिंह, पार्षद सावित्री जगमोहन साहू, चंद्रपाल धनगर, विजय अग्रवाल, डॉक्टर बिहारी साहू, चूड़ामणि निर्मलकर, बद्री गुप्ता, मोहन लाल साहू, राजकुमार धीवर, रति राम साहू, मनोज चक्रधारी, कौशल श्रीवास, अमीर कोसे, यादव कुम्हार, रमेश यादव, अशोक साहू, प्रेम निषाद, मनोज विश्वकर्मा, रमेश शर्मा, दीनबंधु गोड, रमेश सपहा, चैनू साहू, खूबी राम साहू, सुरज महानंद, कृष्ण कुमार खत्री, शैलेश खरे, दामनी चंद्राकर, प्रमिला कश्यप, संतोषी साहू, संतोषी सपहा, शालिक राम साहू, सहित सैकडों की संख्या समाज के प्रबुद्धजन व कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471