क्राइमछत्तीसगढ़

एटीएम कार्ड बदलकर खाता से करता रकम पार…आरोपी नागेन्द्र गिरफ्तार

रायपुर। ए.टी.एम कार्ड बदलकर खाता से रकम निकालकर ठगी करने वाला अंतर्राज्यीय गिरोह का सदस्य नागेन्द्र पाण्डेय गिरफ्तार। ए.टी.एम. से रकम निकालने में सहयोग करने, नया पिन नंबर बनाने व आधार कार्ड लिंक करने के नाम पर करता था ठगी। आरोपी पांडे द्वारा घूम-घूम कर सीधे-साधे व्यक्तियों को अपना शिकार बनाता था।

खासकर महिलाओं एवं बुजुर्गो को फांसता था। आरोपी से नगदी 11 हजार 500 रूपये एवं अलग – अलग बैंकों के 3 नग एटीएम कार्ड को जप्त किया गया है । बताया गया है कि आरोपी मूलत: भदोही (उ.प्र.) का है निवासी।

आरोपी पूर्व में भी लूट के प्रकरण में जेल जा चुका हैं। आरोपी के विरूद्ध थाना गुढियारी में धारा 420 के तहत मामला पंजीबद्व हैं। आरोपी से इस तरह की अन्य घटनाओं के संबंध में पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही हैं।

यह भी देखे : अंतर्राज्यीय गिरोह के 2 सदस्यों को पुलिस ने किया गिरफ्तार… लाखों रूपए के समान जप्त

Back to top button
close