क्राइमछत्तीसगढ़

बाप-बेटे ने साथ छलकाए जाम,पत्थर से कुचला पिता का सिर

अम्बिकापुर। जाम छलकाने के बाद हुए विवाद में शराब के नशे में धुत पुत्र ने पत्थर से कुचलकर पिता की नृशंस हत्या कर दी। मंगलवार सुबह मृतक की लाश सड़क किनारे मिली। ग्रामीणों द्वारा पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।
सरगुजा जिले के लुण्ड्रा थाना क्षेत्र के कुदर गांव निवासी 45 वर्षीय मृतक रमेश कोरवा अपने बेटे धनेश्वर और पड़ोसी ननकू के साथ 4 किलोमीटर दूर घटनास्थल वाले गांव में, सुरेन्द्र के खेत में गन्ना लगाने आया था। इसके बाद शाम को खेत के मालिक ने तीनों को 600 रूपए मजदूरी दी। बताया जाता है कि मजदूरी मिलने के बाद तीनों एक साथ शराब पीने के बाद चार किलोमीटर दूर अपने गांव कुदर के लिए निकले, जहां पहुंचने से पहले पिता पुत्र में किसी बात को लेकर जमकर विवाद हुआ।


इस दौरान पड़ोसी ननकू ने दोनों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नही बनी तो वो वहां से चला गया और फि र शराब के नशे में धुत्त पुत्र ने पिता के सिर को पत्थर से कुचलकर बेरहमी से हत्या कर दी। इसका खुलासा तब हुआ जब सुबह गांव के लोगों ने सड़क किनारे पड़े शव को देखा। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की विवेचना कर रही है।

यहाँ भी देखे – जमीन विवाद को लेकर प्राणघातक, आरोपी को 5 साल कैद

Back to top button
close