क्राइम

गौमांस ले जाते ट्रक चालक पकड़ाया

रायपुर। गुढिय़ारी पुलिस ने गौमांस होने की शक में अशोकनगर क्षेत्र खड़ी ओडि़शा पासिंग की ट्रक को पकड़कर चालक से पूछताछ कर रही है। वहीं गौ सेवकों ने थाने का घेराव कर कार्रवाई करने की मांग कर रहे है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली अशोक नगर में खड़ी ट्रक क्रमांक OD 15 A 4181 को गौ सेवकों ने पकड़ा है।

  

आरोप है कि इस नंबर के ट्रक में गौ-मांस भरकर पश्चिम बंगाल भेजा जा रहा था। उक्त ट्रक को गौ सेवकों ने गुढिय़ारी के एक पेट्रोल पंप के पास डीजल भरवाते समय पकड़ा। ट्रक से बदबू आ रही है जिसकी आधार पर पुलिस ने गौ मांस होने का संदेह जताया है। पुलिस मामले में ट्रक चालक से पूछताछ किया। तो उसने बताया कि उक्त मांस को वह कलकत्ता ले जाने की तैयारी में था। मामले में पुलिस ने बताया कि अभी गाड़ी को खोलकर देखा नहीं है। देखने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। वही गौ मांस तस्करी की सूचना पर गौ सेवक भारी संख्या में एकत्रित होकर थाने पहुंच गए और आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।

यह भी देखें : बोधगया ब्लास्ट : एनआईए ने सुनाई 5 आतंकियों को उम्रकैद की सजा, आतंकियों में दो रायपुर के रहने वाले

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471