BIG BREAKING: जारी हुआ जेईई मेन परीक्षा का रिजल्ट… यह करे चेक…

जेईई मेन 2021 के तीसरे सेशन का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. नेशनल टेस्ट एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन 2021 का रिजल्ट (JEE Main 2021 Result) ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया है.
जिन छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया था वे अपना रिजल्ट इस वेबसाइट से ही चेक कर सकते हैं. छात्रों को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि या पासवर्ड की मदद से लॉग इन करना होगा. बता दें कि नेशनल टेस्ट एजेंसी ने 20, 22, 25 और 27 जुलाई को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main 2021) का तीसरा सत्र आयोजित किया था. परीक्षा लगभग 7.09 लाख उम्मीदवारों के लिए कंप्यूटर आधारित परीक्षा (सीबीटी) के रूप में आयोजित की गई थी. एनटीए ने पूरे देश में 334 शहरों और 828 केंद्रों पर जेईई मेन परीक्षा आयोजित की थी.
छात्र नीचे दिए गए आसान स्टेप्स से अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.
स्टेप 1: रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर .
स्टेप 3: अब अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट कर लॉग इन करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अब इसे चेक कर लें.
अगस्त और सितंबर में होगी चौथे सेशन की परीक्षा
जेईई मेन सेशन 4 का आयोजन 26 अगस्त, 27, 31, 1 और 2 सितंबर को होगा. जेईई मेन परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही जारी किया जाएगा. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट- jeemain.nta.nic पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे.
बता दें कि जेईई मेन कई शिफ्ट्स में आयोजित की जाती है और प्रत्येक शिफ्ट से जुड़ी कठिनाई के विभिन्न स्तरों को देखते हुए, एनटीए पर्सेंटाइल अंकों के आधार पर नॉर्मलाइजेशन प्रक्रिया का पालन करता है. पर्सेंटाइल स्कोर उन सभी के रिलेटिव परफॉरमेंस के आधार पर स्कोर होते हैं जो परीक्षा में शामिल होते हैं. मूल रूप से, प्राप्त अंकों को परीक्षार्थियों के प्रत्येक सत्र के लिए 100 से 0 के पैमाने में बदल दिया जाता है.