
रायपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान आज जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ विधानसभा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अधिकारीयों के साथ समीक्षा बैठक की। समीक्षा बैठक के बाद सीएम भूपेश बघेल कोनारगढ़ पहुंचे और आम जनता को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने 10 बड़ी घोषणाएं की।
सीएम भूपेश बघेल की 10 बड़ी घोषणाएं
1. ग्राम कोनार में सी.सी. रोड निर्माण करवाया जायेगा।
2. कोनारगढ़ से कोसा सड़क निर्माण मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गतकरवाया जायेगा।
3. कोनार में तालाब गहरीकरण करवाया जायेगा।
4. शहीद रूद्र प्रताप सिंह की शहादत के सम्मान में उनकी प्रतिमा स्थापित की जायेगी।
5. मुलमुला में शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला भवन का निर्माण करवाया जायेगा।
6. पामगढ़ में सामुदायिक भवन का निर्माण करवाया जायेगा।
7. ग्राम कोसा में शासकीय प्राथमिक शाला भवन का निर्माण करवाया जायेगा।
8. ग्राम कोसा के सतनामी पारा में सामुदायिक भवन निर्माण करवाया जायेगा।
9. ग्राम मेहंदी हरदीपारा में नवीन प्राथमिक शाला खोली जायेगी।
10.ग्राम भैंसो में हिंदी माध्यम की आत्मानंद स्कूल खुलवायी जायेगी