बड़ी खबर (छत्तीसगढ़) : डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही मासूम बच्ची ने की खून की उल्टी... मौत के बाद डॉक्टर फ़रार, तो वहीं क्लीनिक को कर दिया सील... » द खबरीलाल                  
क्राइम छत्तीसगढ़ सरगुजा सियासत स्लाइडर

बड़ी खबर (छत्तीसगढ़) : डॉक्टर के इंजेक्शन लगाते ही मासूम बच्ची ने की खून की उल्टी… मौत के बाद डॉक्टर फ़रार, तो वहीं क्लीनिक को कर दिया सील…

बलरामपुर : बलरामपुर में मेडिकल स्टोर में मासूम बच्चों से खिलवाड़ किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि मेडिकल स्टोर के संचालक ने दो साल की बच्ची को वायरल होने के बाद उसे इंजेक्शन लगा दिया, जिसके बाद बच्ची की मौत हो गई। वहीं मेडिकल स्टोर के संचालक फरार बताए जा रहे हैं।

दरअसल, कुसमी मेडिकल स्टोर में दो साल की मासूम बच्ची को वायरल होने के बाद गलत इंजेक्शन लगा दिया गया, जि​सके बाद बच्ची खून की उल्टी करने लगी। ​परिजनों के अस्पताल लेकर पहुंचने के दौरान ही रास्ते में बच्ची ने दम तोड़​ दिया। कुसमी मेडिकल स्टोर के संचालक गलत इंजेक्शन लगा कर फरार बताए जा रहे हैं।

प्रशासन ने इस घटना को गंभीरता से लेते हुए मेडिकल के साथ क्लीनिक को सील कर दिया है। साथ ही फरार संचालक की जांच पड़ताल में पुलिस जुटी है।