Breaking Newsछत्तीसगढ़व्यापारस्लाइडर
संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद अनलॉक हुए बिलासपुर सहित ये जिले… गाइडलाइन जारी…

बिलासपुर/कोरिया/ कोण्डागांव/मुंगेली: कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने के बाद प्रशासन के निर्देशानुसा जिलों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इसी कड़ी में बिलासपुर, कोरिया, कोण्डागांव और मुंगेली जिले में अनलॉक के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है। जारी निर्देश के अनुसार इन जिलों में अब सभी दुकानें शाम 6 बजे तक खुली रहेंगी।
बता दें कि सरकार ने सोमवार रात आदेश जारी करते हुए कहा था कि 8 प्रतिशत से कम पॉजिटिविटी वाले क्षेत्रों में अनलॉक किया जा सकता है। सरकार की ओर से जारी निर्देश के अनुसार सभी जिलों में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
गौरतलब है कि शासन के निर्देशानुसार राजधानी रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, बेमेतरा और बालोद में जिले में भी अनलॉक के लिए गाइडलाइन जारी कर दी गई है।