क्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

हाईवा ने दो बाइक सवार को रौंदा… गुस्साए ग्रामीणों ने 6 ट्रक फूंकें…

भिलाई। भिलाई के जामुल क्षेत्र में हुए सड़क हादसें में दो लोगों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क पर प्रदर्शन करते हुए वहां से गुजर रही 6 ट्रकों को आग के हवाले कर दिया।

जामुल मार्ग में शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार हाईवा चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए मोटर साइकिल को टक्कर मार दी। इस हादसे में मोटरसाइकिल सवार हाईवा के नीचे आ गए और उनकी कुचलकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई।



हादसे की खबर फैलते ही मौके पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए और सड़क जाम कर प्रदर्शन करने लगे। इस दौरान ढौर गांव में वहां से गुजर रहे 6 ट्रकों को ग्रामीणों ने आग के हवाले कर दिया।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस पर भी ग्रामीणों ने पथराव किया तथा जमकर प्रदर्शन किया। घटना स्थल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया था। 
WP-GROUP

वहीं आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाडिय़ों को खासी मशक्कत करनी पड़ी। फिलहाल मामलें में पुलिस ने आरोपी हाईवा चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है।

यह भी देखें : 

DSP क्राईम अभिषेक माहेश्वरी गंज, गुढय़ारी और पण्डरी थाना का अतिरिक्त प्रभार…दखें आदेश…

Back to top button
close