भूपेश के ट्वीट करने से क्या होगा

सवाल का क्या है, जो मर्जी पूछ लो, रामविचार नेताम और शिवरतन शर्मा ने साधा पीसीसी चीफ पर निशाना
रायपुर। पीसीसी चीफ भूपेश बघेल द्वारा लगातार भाजपा पर हो रहे ट्वीटर वार पर अब भाजपा ने भी निशाना साधना शुरु कर दिया है। मामला और ज्यादा गंभीर तब हो गया है जब उन्होंने आरएसएस प्रमुख पर ट्वीट कर सरकार को कटघरे में खड़ा किया।भाजपा ने भूपेश को ट्वीटर का राजा बताया है। भूपेश के ट्वीट का जवाब देते हुए अनुसूचित जनजाति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामविचार नेताम ने कहा है कि पीसीसी चीफ कुछ भी बोल रहे हैं वे आईना की बात करते हैं उन्हें खुद आईना देखना चाहिए। आदिवासी इलाकों में जितना काम सरकार ने किया है उतना काम कांग्रेस 60 सालों में भी नहीं कर पाई। घर बैठे ट्वीट कर खुद को जनता का हितैषी साबित नहीं किया जा सकता। लोगों के बीच काम करने से नेता की छवि बनती है, ट्वीट करने से कुछ नहीं होता। भाजपा प्रवक्ता और विधायक शिवरतन शर्मा ने कहा कि आरोप तो कोई भी लगा सकता है। उसे साबित करना पड़ता है। दिनरात केवल लिख-लिख कर जनता के सामने सरकार की छवि को खराब नहीं किया जा सकता। सवाल का क्या है, जो मर्जी पूछ लो। ऐस ही भूपेश बघेल ने भी सर संघचालक मोहन भागवत से पूछा है, जिसका कोई औचित्य नहीं है।