छत्तीसगढ़

रायगढ़ में 54 स्कूलों की मान्यता रद्द

रमेश अग्रवाल, रायगढ़। शिक्षा विभाग के तय मानदंडों को पूरा नहीं करने पर 54 स्कूलों की मान्यता रद्द कर दी गई है। जिन स्कूलों की मान्यता रद्द की गई है उन सभी स्कूलों को पूर्व में नोटिस जारी कर शिक्षा विभाग के मानदंडों को पूरा करने कहा गया था। शिक्षा विभाग द्वारा मानदंडों को पूरा करने स्कूलों को पर्याप्त समय दिया गया था। इसके बावजूद स्कूलों ने मानदंड पूरा करने संबंधित दस्तावेज शिक्षा विभाग में जमा नहीं किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी के हस्ताक्षरित आज एक आदेश में 54 स्कूलों की मान्यता को रद्द कर दिया गया है। साथ ही शिक्षा विभाग ने आदेश पत्र के माध्यम से अभिभावकों को कहा है कि इन स्कूलों में अपने बच्चों की एडमिशन ना कराएं।

शिक्षा अधिकारी ने यह भी कहा है कि मान्यता रद्द किये गए स्कूलों के बच्चों को सत्र 2018-19 के लिए शीघ्र ही मान्यता प्राप्त स्कूलों और शासकीय स्कूलों में भर्ती कराने निर्देशित किया है। जिन 54 स्कूलों की मान्यता रद्द किया गया है उसमें प्रतिमा विद्या मंदिर, एवेकेंन स्कूल, स्वामी विवेकानंद स्कूल बरमकेला, केरियर प्लस पाइंट पंचधार, केपीआर मार्डन स्कूल बरमकेला, नीलमाधव स्कूल सरिया, लेवेस्की पब्लिक स्कूल सेन्द्रिपाली, मोनेट स्कूल नाहरपाली, अष्टमूर्ति ज्ञानमन्दिर टेलीकोट, दिपांशु शिशु मंदिर औरदा, न्यू डान बास्को जतरी, एनडीबीए स्कूल जतरी, जूदेव उ मा वि. नवापारा,नंदा उ.मा. वि. औरदा, नवप्रभात स्कूल छर्रा, राजश्री मॉडन स्कूल, संस्कार विद्यामंदिर बैरागी और अन्य स्कूल शामिल है।

Back to top button
close