
रायपुर। एक महिला फिर आनलाईन ठगी का शिकार हो गई हैं। आनलाईन मंगाए समान पसंद नहीं आने पर वापस किया तो पैसा रिफन्ड करने ओटीपी नंबर पूछकर उसके खाते से 10 हजार रुपये आहरण कर लिया गया है।
रेनबो स्कूल गली समता कॉलोनी निवासी वीणा शुक्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 23 फरवरी को एमाजोन कंपनी से सामान आनलाईन मंगवाया था पसन्द नहीं आने पर रिफन्ड करने के लिए फोन क्रमांक 84347-65693 का धारक ने बैंक खाता नंबर व ओटीपी नंबर पूछकर खाते से 10 हजार रुपये निकाल लिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।
यह भी देखें :