क्राइमछत्तीसगढ़

रायपुर: आनलाईन मंगाए समान को वापस करने पर महिला से ठगी…खाते से निकाल लिए इतने रूपये…

रायपुर। एक महिला फिर आनलाईन ठगी का शिकार हो गई हैं। आनलाईन मंगाए समान पसंद नहीं आने पर वापस किया तो पैसा रिफन्ड करने ओटीपी नंबर पूछकर उसके खाते से 10 हजार रुपये आहरण कर लिया गया है।





WP-GROUP

रेनबो स्कूल गली समता कॉलोनी निवासी वीणा शुक्ला ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 23 फरवरी को एमाजोन कंपनी से सामान आनलाईन मंगवाया था पसन्द नहीं आने पर रिफन्ड करने के लिए फोन क्रमांक 84347-65693 का धारक ने बैंक खाता नंबर व ओटीपी नंबर पूछकर खाते से 10 हजार रुपये निकाल लिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध कायम कर मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी देखें : 

BIG BREAKING : हैक हो गई भाजपा की वेबसाइट…हैकर्स ने लिखा…

Back to top button
close