Breaking Newsवायरलस्लाइडर

आप एसबीआई के ग्राहक हैं तो आपके काम की है ये खबर, जानें क्या बदलाव ला रहा है ये बैंक अप्रैल महीने में….

अगर आप भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक हैं, तो 1 अप्रैल से आपके लिए कई चीजें बदल रही हैं. हम आपको बता रहे हैं, तीन ऐसे बदलावों के बारे में, जो एसबीआई ग्राहकों के लिए हो गए हैं या होने वाले हैं।
एसबीआई ने खाते में मिनिमम बैलेंस न रखने पर लगने वाले चार्ज को 75 फीसदी तक घटा दिया है. इस कटौती के बाद आपको पहले के मुकाबले काफी कम चार्ज देना होगा. यह कटौती 1 अप्रैल से लागू हो गई है. मौजूदा समय में आपको मेट्रो शहरों में 3 हजार रुपये का मिनिमम बैलेंस अपने खाते में बनाए रखना पड़ता है. अर्द्ध शहरी शाखाओं में 2 हजार रुपये की रकम बनाए रखनी पड़ती है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों की बात करें तो यहां एक हजार मिनिमम बैलेंस के तौर पर खाते में बनाए रखना होता है.

भारतीय स्टेट बैंक ने पिछले दिनों एक बार फिर अपने एसोसिएट बैंकों के ग्राहकों को याद दिलाया है कि उन्हें इन बैंको की चेक बुक 31 मार्च तक बदल लेनी चाहिए. एसबीआई ने कहा है कि 31 मार्च तक एसोसिएट बैंकों के सभी ग्राहकों को चाहिए कि वह नई चेकबुक हासिल कर लें. 1 अप्रैल के बाद आप इन चेकबुक के जरिये कोई भी लेनदेन नहीं कर पाएंगे. दरअसल पिछले साल 5 एसोसिएट बैंकों का एसबीआई में विलय किया गया है. अप्रैल, 2017 में स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर और भारतीय महिला बैंक का एसबीआई में विलय कर दिया गया है।


देश भर में इलेक्टोरल बॉन्ड की बिक्री का अगला दौर 2 अप्रैल से शुरू होगा. 9 दिनों तक चलने वाली बिक्री देश भर में भारतीय स्टेट बैंक की 11 शाखाओं के जरिये होगी. चुनाव आयोग के मुताबिक दिल्ली, गुवाहाटी, भोपाल जैसे 11 शहरों में ये बॉन्ड 10 अप्रैल तक मिलेंगे।
केंद्र सरकार ने चुनावी चंदे और राजनीतिक दलों को मिलने वाले चंदे में पारदर्शिता बढ़ाने की गरज से इलेक्टोरल बॉन्ड की व्यवस्था की है. नियम के मुताबिक कोई भी नागरिक खुद या किसी के साथ मिलकर ये बॉन्ड खरीद सकता है।

यहाँ भी देखे – आरबीआई के निर्देशों की अवहेलना, एसबीआई पर 40 लाख जुर्माना

Back to top button
close