Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़सियासतस्लाइडर

(बड़ी खबर) छत्तीसगढ़: 4 साल से युवती के साथ दुष्कर्म कर रहा था TI… युवती ने कहा- इंसाफ नही मिला तो कर लूंगी आत्महत्या… जानें क्या है पूरा मामला…

बलौदाबाजार : छत्तीशगढ़ के बलौदाबाजार जिले में 28 वर्षीय युवती ने भाटापारा ग्रामीण थाना प्रभारी के ऊपर 4 साल सेे दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। छत्तीसगढ़ पुलिस ने चार साल पहले एक राहगीरी नाम का कार्यक्रम शुरू किया था।

जिसका उद्देश्य था कि लोगो का मनोरंजन हो सके,लोग तनाव मुक्त हो सकें। लेकिन बलौदाबाजार में यह राहगीरी कार्यक्रम 28 साल की एक युवती के तनाव भरे जीवन का एक कारण बना। युवती ने भाठापारा थाना ग्रामीण के प्रभारी रामावतार ध्रुव पर दुराचार का आरोप लगया है।

जानकारी के अनुसार युवती चार साल पहले शहर के राहगीरी कार्यक्रम में तनाव मुक्त जिंदगी का सलीका सीखने गयी थी जहाँ रामावतार धुव्र ने पहले मुलाकात की फिर फोन पर बातचीत शुरू की।

थाना प्रभरी ने खुद के शादीशुदा होने की बात छुपाई और चार साल तक इस दुराचारी घटना को अंजाम देता रहा इस दौरान कई बार युवती का गर्भपात भी कराया गया।

पुलिस अधीक्षक इंद्राकल्याण एलेसेला का कहना है वर्तमान में इस मामले में जांच चल रही है। अतिरिक्त पुलिस निवेदिता पाल इसकी मॉनिटरिंग कर रही है व महिला से जांच में जुटी हुई है।

जल्द ही रिपोर्ट डीजी सर के ऑफिस भेजा जाएगा और जो भी कार्रवाई होगी वह किया जायेग। पीडि़त युवती को जब पता चला कि वह शादी शुदा है तो उसने अलग होने का मन बना लिया लेकिन थाना प्रभारी ने पुलिस की वर्दी का रोप दिखाते हुए डरा धमका के युवती के साथ चार साल तक दुष्कर्म करता रहा।

Back to top button
close