
रायपुर। रायपुर प्रीमियर लीग में 11वें दिन 3 मैच खेले गए। राइजिंग स्टार, आरबीसीसी और माना ओल्ड स्टार ने अपने-अपने मैच में जीत दर्ज की।
पहला मैच राइजिंग स्टार और इलेवन स्टार के बीच हुआ। जिसमें राइजिंग स्टार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने करते हुए 80 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी इलेवन स्टार की टीम मात्र 53 रन ही बना सकी।
दूसरा मैच लालपुर-11 और आरबीसीसी के बीच हुआ। आरबीसीसी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। लालपुर-11 पहले बल्लेबाजी करते हुए आरबीसीसी को सिर्फ 59 रनों का टारगेट दिया। इस टारगेट को आरबीसीसी ने आसानी से पूरा कर शानदार जीत दर्ज की। मनीष को मैन आफ दी मैच चुना गया।
तीसरी मैच माना ओल्ड स्टार और साइंस-11 के बीच खेला गया। साइंस-11 ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुना। माना ओल्ड स्टार ने 78 रनों का लक्ष्य दिया। इस रोमांचक मुकाबले में साइंस-11 मात्र 2 रनों से मैच हार गई। माना ओल्ड स्टार के कप्तान राकेश को मैन आफ दी मैच चुना गया।
यह भी देखें :