Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

बड़ी खबर: मुख्यमंत्री की तबीयत बिगड़ी… मंच पर चक्कर आने से गिरे…

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी की तबीयत अचानक बिगड़ गई. विजय रूपाणी चुनाव प्रचार के लिए वडोदरा गए थे. यहां मंच पर उन्हें चक्कर आ गया और वह वहीं पर गिर पड़े. जिसके बाद आनन-फानन मुख्यमंत्री का इलाज शुरू किया गया. कहा जा रहा है कि उनका ब्लड प्रेशर लो हो गया था. फिलहाल विजय रूपाणी को वडोदरा से अहमदाबाद लाया गया है.

बता दें कि गुजरात में इन दिनों 6 म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन के चुनाव का प्रचार चल रहा है. आज इसी के तहत मुख्यमंत्री विजय रुपाणी चुनाव प्रचार के लिए वडोदरा के निज़ाम पुरा में पहुंचे थे. लेकिन इस दौरान अचानक उन्हें वहां चक्कर आ गया और वो मंच पर ही गिर गए. माना जा रहा है कि शायद उनका बीपी लो हो गया हो.



इस वक्त वडोदरा से विजय रूपाणी को अहमदाबाद लाया गया है. रूपाणी को सरकारी प्लेन के ज़रिए अहमदाबाद लाया गया. मुख्यमंत्री रूपाणी की तबियत फ़िलहाल स्थिर बतायी जा रही है. उनका बीपी और सुगर भी भी फ़िलहाल ठीक है.

मुख्यमंत्री रूपाणी को अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल में शिफ्ट किया गया है. जहां उनके सभी तरह के टेस्ट किए गए. इसके बाद डॉक्टर आगे के बारे निर्णय लेंगे. रूपाणी के मंच पर बेहोश होकर गिरने से कुछ समय के लिए वहां अफरातफरी जैसा माहौल हो गया था. हालांकि, बाद में हालात सामान्य हो गए.

उधर, एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने ट्वीट कर कहा कि रूपाणी जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला. जानकारी दी गई कि वे डॉक्टरों की देखरेख में हैं. फिलहाल अब वह बेहतर महसूस कर रहे हैं. शिवराज चौहान ने कहा कि मैं ईश्वर से उनके शीघ्र पूर्णत: स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.

बता दें कि गुजरात स्थानीय निकाय चुनाव (म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन) 21 फरवरी को होंगे. जबकि 28 फरवरी को तहसील पंचायत और जिला पंचयात के चुनाव होंगे. म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव के नतीजे 23 फरवरी को घोषित किये जाएंगे, जबकि तहसील पंचायत और जिला पंचायत चुनाव के नतीजे 2 मार्च को घोषित किये जाएंगे. इन्हीं चुनावों के प्रचार के लिए मुख्यमंत्री रूपाणी आज वडोदरा पहुंचे थे.

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471