पति ने अवैध संबंध पर ऐतराज जताया तो पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की हत्या » द खबरीलाल                  
क्राइम देश -विदेश मर्डर

पति ने अवैध संबंध पर ऐतराज जताया तो पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर की हत्या

मुजफ्फरपुर. बिहार में एक महिला ने ही अपने पति की हत्या कर दी. हत्या की इस घटना को उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर अंजाम दिया. मामला मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के गरहुआ रामपुर गांव का है. आरोपी पत्नी जुली देवी ने अपने पति पर तेज धारदार चाकू से हमला किया और गला को कई तरीके से रेत कर मौत के घाट उतार दिया, जानकारी के मुताबिक संजय कुमार की पत्नी का अन्य व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसाका विरोध संजय किया करता था.

इसी को लेकर अपने प्रेमी के साथ मिलकर महिला ने उसकी गला रेतकर हत्या कर दी. घटना की जानकारी सुबह ग्रामीणों को लगी तो काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. जिस चौकी पर मृतक सोया हुआ था उस पर और जमीन पर खून पसरा हुआ था. सूचना मिलने पर कुढ़नी थानेदार अरविंद पासवान दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की छानबीन की. मृतक की पहचान संजय झा (35) के रूप में हुई है जो SKMCH में एक दवा दुकान में काम करता था. स्थानीय लोगों और मृतक के परिजन ने संजय की पत्नी जुली देवी, पड़ोसी अमित और उसके परिवार वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया.

पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. परिजनों के अनुसार महिला का पड़ोसी और रिश्ते में लगने वाले देवर अमित से अवैध संबंध चल रहा था. इन सब ने मिलकर संजय से लाखों रुपए ऐंठ लिए थे. संजय को इस अवैध संबंध का पता लगा तो वह विरोध करने लगा. इसी बीच रात को जब वह सो रहा था तो उसी समय आरोपियों ने घर में घुसकर निर्मम तरीके से उसकी हत्या कर दी. सुबह जब संजय का बेटा अंकुश और पत्नी उठी तो देखा की पूरा खून पसरा हुआ है. वह अचेत हालत में चौकी पर पड़ा हुआ था.

स्थानीय लोगों ने बताया कि महिला का पड़ोस के युवक के साथ काफ़ी समय से अफेयर चल रहा था, और इसकी भनक सबको लग चुकी थी. इसको लेकर संजय झा उसे रंगों हाथ पकड़ना चाहते थे, और इसकी वजह से वो दुकान भी नहीं जा रहें थे, इसी बीच देर रात उनकी हत्या कर दी गई. कुढ़नी थानेदार ने बताया कि शक के आधार पर मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी अमित के भाई समेत तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. पूछताछ कर सत्यापन की कार्रवाई चल रही है. FSL की टीम को भी बुलाया गया. टीम यहां पर आकर अपने स्तर से जांच करेगी. परिजनों का बयान दर्ज कर FIR की कवायद की जा रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.