अन्यस्लाइडर

Aaj Ka Rashifal, October 4: मिथुन राशि वाले संबंधों में सावधानी बरतें, कैसा रहेगा आज आपका दिन! जानें…

मेष
परिवार की सलाह जरूर लें.
रिश्तों में खटास आएगी.
देवी दुर्गा जी को गुलकंद अर्पित करें.
शुभ रंग: गेरुआ

वृष
नौकरी की समस्या खत्म होगी.
जीवनसाथी का साथ मिलेगा.
दुर्गा जी को सफेद मिठाई अर्पण करें.
शुभ रंग: नीला

मिथुन
वाहन खरीदने का योग है.
संबंधों में सावधानी बरतें.
देवी दुर्गा को लड्डू अर्पित करें.
शुभ रंग: सुनहरी

कर्क
नया मकान खरीदने का योग है.
परिवार में खुशी आएगी.
देवी दुर्गा को इत्र अर्पित करें.
शुभ रंग: आसमानी

सिंह
विदेश यात्रा का योग बनेगा.
अपने गुस्से पर काबू रखें.
देवी दुर्गा को लाल फल अर्पित करें.
शुभ रंग: लाल

कन्या
विद्या प्राप्ति में बाधा का योग.
धन खर्च पहले से कम होगा.
दुर्गा जी को कमलफूल अर्पित करें.
शुभ रंग: पीला

तुला
नौकरी में बदलाव से लाभ होगा.
वाहन का स्वप्न पूरा होगा.
देवी दुर्गा को फल अर्पण करें.
शुभ रंग: सफेद

वृश्चिक
दोपहर बाद व्यापार में लाभ होगा.
सफलता का योग है.
देवी दुर्गा को अनार अर्पित करें.
शुभ रंग: पीला

धनु
अचानक चोट लगने से बचेंगे.
जीवनसाथी का सम्मान करें.
देवी दुर्गा को इलायची अर्पित करें.
शुभ रंग: मरून

मकर
मन की निराशा खत्म होगी.
नये काम से फायदा होगा.
देवी दुर्गा को सिंदूर अर्पण करें.
शुभ रंग: कत्थई

कुम्भ
व्यापार में निवेश सोच कर करें.
मित्र से मुलाकात होगी.
देवी दुर्गाजी को गुलाब फूल अर्पण करें.
शुभ रंग: गुलाबी

मीन
माता का आशीर्वाद मिलेगा.
परिवार में खुशी आएगी.
देवी दुर्गा को सफेद मिठाई अर्पित करें.
शुभ रंग: सफेद

Back to top button