ट्रेंडिंगदेश -विदेशस्लाइडर

‘ड्रग पार्टी में शामिल होती थीं सुशांत की बहनें’… श्रुति मोदी के वकील ने किया दावा…

सुशांत सिंह राजपूत मामले में ड्रग कनेक्शन आने के बाद ये केस एक नई दिशा में मुड़ गया है। रिया चक्रवर्ती की चैट से खुलासा हुआ है कि सुशांत को ड्रग्स दी जा रही थी। खुद रिया ने एक इंटरव्यू में कहा था कि सुशांत ड्रग्स लेते थे। अब सुशांत की एक्स मैनेजर श्रुति मोदी के वकील ने सामने आकर इस केस में एक नई बात जोड़ दी है। उनके मुताबिक, सुशांत की बहनें उन पार्टियों में शामिल होती थीं जिनमें ड्रग्स का इस्तेमाल किया जाता था।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक श्रुति मोदी के वकील अशोक सरावगी ने दावा किया कि सुशांत सिंह राजपूत की बहनें ‘ड्रग्स पार्टी’ का हिस्सा होती थीं। वो इनमें शामिल हुआ करती थीं। उन्होंने कहा कि सुशांत की बहन जो मुंबई में रहती हैं वो शराब का सेवन करती थीं। वो इसकी काफी शौकीन थीं। अशोक का मानना है कि सुशांत के परिवार को इस बारे में जानकारी थी कि वो ड्रग्स ले रहे थे।



अशोक सरावगी ने कहा, ‘एक व्हाट्सएप पर ग्रुप था जिसमें ड्रग्स लेने पर चर्चा होती थी। उस ग्रुप में सुशांत और रिया के अलावा सोहेल (ड्राइवर और बॉडीगार्ड), दोस्त आयुष शर्मा, आनंदी थीं जो कभी-कभी सुशांत के घर रुककर ड्रग्स लेते थे। उस ग्रुप में मौजूद हर कोई ड्रग्स लेता था।

मैनेजर श्रुति को इन लोगों ने लेने को कहा था लेकिन उन्होंने मना कर दिया और उन्होंने कहा कि अगर उनसे दोबारा यह पूछा गया तो वह ग्रुप छोड़ देंगी, इसलिए उनसे दोबारा यह नहीं पूछा गया। उस ग्रुप में होने के वजह से सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स के बारे में सब कुछ पता था और वह भी इसका सेवन करते थे।’

खर्चों को लेकर परेशान थे सुशांत
अशोक सरावगी ने सुशांत सिंह राजपूत के खर्चों पर बात करते हुए बताया है कि वह अपने खर्चों को लेकर काफी परेशान थे और वह उनको वह जल्द की कम करना चाहते थे। सुशांत सिंह राजपूत के खर्चों को लेकर रिया चक्रवर्ती ने एक मीटिंग भी बुलाई थी जिसका सुशांत हिस्सा तो नहीं बन पाए थे लेकिन मीटिंग की रिकॉर्डिंग की गई थी।

अशोक सरावगी ने बताया, ’11 जनवरी को रिया चक्रवर्ती ने एक मीटिंग बुलाई थी जिसे सुशांत ने रिया को रिकॉर्ड करने के लिए कहा था ताकि उसे वह बाद में सुन सकें। सुशांत को पता था कि उनके खर्च बहत ज्यादा हैं और इसलिए वह चिंतित थे। वह अपने रुपयों को लेकर काफी असुरक्षा थी और इसलिए मीटिंग बुलाई गई थी। वहीं सुशांत के परिवार वाले चाहते थे कि वह वापस आ जाए क्योंकि वह उनके लिए एक रेस्टोरेंट खुलवाना चाहते थे, लेकिन सुशांत को यह मंजूर नहीं था’।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471