Breaking Newsदेश -विदेश

(बड़ी खबर) लॉकडाउन : आर्थिक तंगी और डिप्रेशन से तंग आकर इस अभिनेता ने कर लगी खुदकुशी…

टीवी अभिनेता सचिन कुमार की मौत और कुछ महीने पहले टीवी अभिनेता कुशल पंजाबी की आत्महत्या के बाद मुंबई की टीवी की दुनिया से एक और शॉकिंग खबर सामने आई है।

Manmeet Grewal

कई सीरियल्स में पंजाबी और सिख किरदार निभाने वाले अभिनेता मनमीत ग्रेवाल ने आत्महत्या कर ली है. सब टीवी के सीरियल आदत से मजबूर में दिखने वाले अभिनेता ने डिप्रेशन और आर्थिक तंगी के चलते ये कदम उठाया है. मनमीत करीब 29 साल के थे और मुंबई के नवी मुंबई इलाके में रहते थे।

हाल ही में मनमीत एंड टीवी के सीरियल कुलदीपक में दिखे थे. काफी दिनों से सीरियल्स में रोल के लिए स्ट्रगल कर रहे थे. दिल्ली के रहने वाले मनमीत शादीशुदा थे और करीब आठ साल पहले मुंबई आए थे। मनमीत अपनी पत्नी के साथ एक छोटे फ्लैट में नवी मुंबई रहते थे.



आर्थिक तंगी और लॉकडाउन में शूटिंग ठप होने की वजह से वो डिप्रेशन में थे. उन्होंने अपने काम और परिवार के लिए कुछ कर्ज लिया था और इतने दिनों काम ना हो पाने की वजह से वो काफी परेशानी में थे।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की रात उन्होंने गले में अपनी पत्नी के दुपट्टे का फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली. इसके बाद उनकी पत्नी ने आसपास के लोगों से मदद मांगी पर कोई कोरोना वायरस के डर के कारण मदद को नहीं आया. इसके बाद गार्ड ने आकर गले की रस्सी काटी और लाश को अस्पताल लेकर जाया गया. जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

Back to top button
close