क्राइमछत्तीसगढ़

कभी बंद हो जाए कार… तो आप भी ना करें ऐसी गलती…

रायपुर। रायपुर जिले के गोबरानवापारा थाना क्षेत्र में दिनदहाड़े एक कार चालक के सामने एक आरोपी उसकी कार स्टार्ट कर फरार हो गया।

घटना कुछ इस प्रकार हुई कि प्रार्थी यशपाल निषाद निवासी कोदोबतर जिला गरियाबंद की मारूति सिफ्ट कार क्रमांक सीजी23-1762 जिसकी कीमत 80 हजार रूपये है को लेकर उसका ड्राइवर गुलवा नवापारा गया था।



बताया जा रहा है कि दोपहर करीब 2 बजे प्रार्थी के ड्राइवर से यहां कार स्टार्ट नहीं हो रही थी। इस दौरान ड्राइवर ने वहां खड़े धर्मेन्द्र मारकंड नामक व्यक्ति को कार स्टार्ट करने के लिए कहा।

इसके बाद आरोपी कार स्टार्ट तो की लेकिन उसके बाद कार को ड्राइवर को ना देकर खुद कार लेकर भाग गया। पुलिस ने घटना की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 379 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।

Back to top button