छत्तीसगढ़स्लाइडर

रायपुर : यादव समाज द्वारा राज मुख्यालय प्रांगण में किया गया वृक्षारोपण… नव निर्माण विकास कार्य का लोकार्पण एवं कार्यालय का भी किया गया उद्घाटन…

रायपुर : “यादव (ठेठवार) समाज रायपुर राज” के द्वारा रविवार को समाज के मुख्यालय प्रांगण में प्रकृति और पर्यावरण में ऑक्सीजन लेवल को बरकरार रखने के लिए छायादार पेड़ लगाकर वृक्षारोपण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सम्मिलित सभी अतिथियों व 16 पार संगठन के प्रमुखों के द्वारा पेड़ लगाकर प्रकृति के अनमोल धरोहर हरियाली प्रदान करने वाली पेड़ो की रक्षा करने का प्रण लिया गया।

इस अवसर पर नगर निगम रायपुर के एमआईसी सदस्य जल विभाग सतनाम सिंग पनाग मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेंद्र यादव के आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर सतनाम सिंग के मद से स्वीकृत बोरवैल खनन एवं पाइपलाइन बिछाने का कार्य का लोकार्पण व पूजन किया गया। पनग ने अपने उद्बोधन में प्रांगण में विकास कार्य की सराहना करते हुए समाज को निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर करने पर पदधिकारीगणों को बधाई दिया।

इसके अतिरिक्त समाज के सुचारू संचालन हेतु कार्यालय की भी स्थापना करते हुए नए कार्यालय का उद्घाटन रायपुर राज के अध्यक्ष संतोष यादव के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अंत में बैठक आयोजित की गई जिसमें आगामी 5 अगस्त को 16 पार प्रमुखों की कार्यकारणी बैठक आयोजित करने की सहमति बनी ।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से यादव ठेठवार समाज रायपुर राज के संरक्षक रामजीवन यदु, अध्यक्ष संतोष यादव, महासचिव नरेश यादव कोषाध्यक्ष मोहित राम यादव, उपाध्यक्ष गौकरण यादव, पुरुषोत्तम यदु, उप कोषाध्यक्ष लव यदु, संचालक मनीष यदु, संयुक्त सचिव करण यदु, प्रवक्ता यशवंत यादव, प्रचार मंत्री शैलू यदु, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष श्रीमती ललिता यदु, महासचिव श्रीमती केशरी यदु, उपाध्यक्ष श्रीमती उपासना यदु, सह-सचिव कु गंगोत्री यदु, श्रीमती उषा यादव, युवा प्रकोष्ठ से अध्यक्ष श्री हीराराम यदु, उपाध्यक्ष वीरेंद्र यदु, रूपेश यदु,असवन यदु रायपुर राज के अंतर्गत 16 पार प्रमुख श्री पुनितराम यादव अध्यक्ष.

भगत यादव महासचिव, परमानन्द यादव मंदिरहसौद पार , शोभाराम यदु अध्यक्ष, विजय यदु चंपारण पार, संतोष यदु अध्यक्ष केवतरा पार, हिरासिंग यदु उपाध्यक्ष भंडार पार, हीराराम यदु अध्यक्ष कोलर पार, शिव यादव महासचिव तेंदुआ पार, प्रताप यदु अध्यक्ष पाहंदा पार, हृदय राम यादव महासचिव कठिया पार, दीपक यदु सचिव भेलवाडीह पार, बसनु राम यदु, प्रवीण यादव, बसंत यदु, दिलेश्वर यदु , गेंदलाल यदु एवं अन्य सामाजिक बंधुगण उपस्थित रहे।

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471