छत्तीसगढ़
महोबे की जगह अतिरिक्त कलेक्टर रोक्तिमा यादव राजभवन भेंजी गई

रायपुर। राजभवन में उप-सचिव जन्मेजय महोबे को राजभवन सचिवालय से अस्थायी रुप से आगामी आदेश तक प्रबंध संचालक राज्य विपणन संघ में पदस्थ करते हुए प्रबंध संचालक अधोसंरचना विकास निगम का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया गया है। उनके स्थान पर रोक्तिमा यादव अतिरिक्त कलेक्टर रायगढ़ को आगामी आदेश तक राजभवन में उप-सचिव के पद पर पदस्थ किया गया है।
यह भी देखे –… 80 वर्षीय वृद्धा की समस्या सुनने मंच से ही उतर आए कलेक्टर