छत्तीसगढ़
तेलंगाना में डूबे जगदलपुर के एक ही परिवार के चार लोग

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ की सीमा से लगे तेलंगाना के पापिकोंडालू जलाशय में जगदलपुर के व्यापारी परिवार के चार सदस्यों की डूबने से मौत हो गई। परिवार पिकनिक मनाने के लिए बांध गया था और हादसा हो गया। मरने वालों में जगदीश राठी (40), मोहन राठी (40), अंकित राठी (16) और शिवांगी राठी (25) हैं। फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पोलावरम भेजा गया है। ये सभी राठी एन्ड कंपनी के परिवार के सदस्य हैं। मृतक अंकित राठी मोहन राठी के बेटे हैं। वहीं मृतक शिवानी राठी जगदीश राठी की बेटी हैं।
यह भी देखे –अजीत जोगी के प्रति भूपेश सम्मान का रवैया नहीं रखते तो फिर मदद की उम्मीद क्यों: जनता कांग्रेस