Monalisa Photoshoot: पिंक डीपनेक टॉप में मोनालिसा की कातिल अदाएं देख लट्टू हुए फैंस, देखिए Latest Photos » द खबरीलाल                  
मनोरंजन वायरल

Monalisa Photoshoot: पिंक डीपनेक टॉप में मोनालिसा की कातिल अदाएं देख लट्टू हुए फैंस, देखिए Latest Photos

3 मोनालिसा ने लेटेस्ट फोटोज (Monalisa Latest Photos) में अपनी ग्लैमरस अदाएं दिखा रही हैं. सोशली मीडिया पर सामने आई तस्वीरों में देखने के लिए मिल रहा है कि वो बोल्ड नजर आ रही हैं और डीप नेक क्रॉप टॉप के साथ जीन्स गजब लुक फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रही हैं. उनकी फोटोज होश उड़ा रही हैं.

इंस्टाग्राम (Monalisa Instagram pics) पर शेयर की गई फोटोज में अभिनेत्री मोनालिसा हु्स्न की बिजलियां गिरा रही हैं. लेटेस्ट फोटोज में एक्ट्रेस को पिंक कलर के डीपनेक टॉप में डेनिम जीन्स के साथ देखा जा सकता है. वो कातिलाना अंदाज में अपने गॉर्जियस लुक से फैंस को दीवाना बना रही हैं.

मोनालिसा अपनी नई बोल्ड तस्वीरों (Monalisa Bold Pics) से चर्चा में आ गई हैं. फोटोज को शेयर करने के साथ ही उन्होंने लिखा, ‘रिएक्ट मत करो लेकिन यकीन करो मैं सब नोटिस करती हूं’. लोग उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और फैंस तो उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

अगर मोनालिसा की फोटोज (Monalisa Sizzling pics) पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘उफ्फ्फ ये तुम्हारी कातिल अदाएं’. दूसरे ने लिखा, ‘आपको नोटिस करना चाहिए…अपार व्यक्तित्व धनी दिख रही हो’. तीसरे ने लिखा, ‘मॉम जैसी दिखती हो मेरी क्यूट जी’.

इसके अलावा मोनालिसा की लेटेस्ट फोटोज में उनके ब्लैक मोल ने एक बार फिर से लोगों का ध्यान खींच लिया है. एक्ट्रेस भी क्लीवेज के ब्लैक मोल को फ्लॉन्ट करने का मौका नहीं छोड़ती हैं. उनकी तस्वीरों को 30 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.