Breaking Newsक्राइमछत्तीसगढ़स्लाइडर

कारोबारी सिंघल गिरफ्तार… GST चोरी पर राजधानी में बड़ी कार्रवाई…

रायपुर। राजधानी के मैग्नेटो मॉल स्थित मेसर्स अधिराज सीमेंट्स कारोबारी शुभम सिंघल के दफ्तर में केंद्रीय जीएसटी और उत्पाद शुल्क अधिकारियों की टीम ने दबिश दी है।

जीएसटी की टीम को तलाशी के दौरान कई अहम दस्तावेज मिले है, जिन्हें जब्त किया गया है। जांच में मेसर्स अधिराज सीमेंट्स ने कई फर्जी कंपनियों द्वारा जारी बोगस बिलों के आधार पर करीब 12.53 करोड़ का गलत इनपुट टैक्स लेना पाया गया।



जब्त किए गए कागजात और दस्तावेजों की जांच अभी जारी है। आगे की जांच में जीएसटी अपवंचन और अधिक हो सकती है। टैक्स चोरी की खुलासे के बाद कारोबारी शुभम सिंघल को गिरफ्तार कर लिया गया है।

जीएसटी की टीम ने शुरुआती जांच में कि मेसर्स अधिराज सीमेंट्स ने फर्जी फर्म मेसर्स यूनाइटेड इस्पात रायपुर द्वारा जारी 82.10 करोड़ के बोगस बिलों पर 12.53 करोड़ का फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट प्राप्त करना दर्शाया और उसे अपने जीएसटी अदायगी के लिए गलत उपयोग किया।

मेसर्स यूनाइटेड इस्पात रायपुर एक फर्जी कंपनी है। जिसके नाम का उपयोग केवल बोगस बिलों को जारी करने के लिए किया गया है। जांच के दौरान पाया गया कि शुभम सिंघल पार्टनर मेसर्स अधिराज सीमेंट्स के द्वारा जानबूझ कर बोगस बिलों का उपयोग गलत रूप से किया गया।

जीएसटी अधिकारियों ने पाया कि शुभम सिंघल के द्वारा बोगस बिलों का उपयोग जीएसटी कि धारा 132 के तहत दंडनीय है। शुभम सिंघल के खिलाफ वस्तु एवं सेवाकर अधिनियम कि धारा 69(1) के अंतर्गत कार्रवाई की गई है।

Back to top button
close