देश -विदेशवायरल

बड़ी खबर: पुलिस लाइन की स्वाट बैरक में शराब पार्टी, 10 सिपाही निलंबित

उत्तर प्रदेश। पुलिस लाइन की स्वाट बैरक में शराब पार्टी करना सिपाहियों को महंगा पड़ गया। गोपनीय शिकायत पर एसएसपी ने मामले की जांच कराई, जिसमें शराब पार्टी करने की पुष्टि हुई। इसके बाद 10 सिपाही निलंबित कर दिए गए।

एसएसपी कुटियाल के पास गोपनीय शिकायत पहुंची थी। शिकायत करने वाले ने एक वीडियो भी व्हाट्सएप किया था, जिसमें सिपाही शराब पीते हुए नशे में झूमते नजर आ रहे हैं। एसएसपी ने सीओ सिविल लाइंस अनूप सिंह ने जांच कराई।

वीडियो में सिपाही गर्म कपड़े में दिख रहे हैं। जिससे माना गया कि सर्दी के मौसम में इस पार्टी का आयोजन किया गया था। सीओ ने बैरक में पहुंच सिपाहियों के बयान दर्ज किए। पार्टी में 10 सिपाहियों के शामिल होने की पुष्टि हुई।

Back to top button
close