अन्यस्लाइडर

18 September: मेष राशि वालों की नौकरी की परेशानी होगी खत्म, कैसा रहेगा आपका दिन! जानें…

मेष
नौकरी की परेशानी खत्म होगी.
नौकरी में परिवर्तन का योग है.
सफेद चावल का दान करें.
शुभ रंग: सफेद

वृष
अपनों को नाराज ना करें.
दौड़ भाग वाला दिन रहेगा.
गुड़ का दान करें.
शुभ रंग: पीला

मिथुन
विद्यार्थी मित्रों के साथ घूमने जाएंगे.
व्यापार स्थल पर कोई बदलाव ना करें.
अनाज का दान करें.
शुभ रंग: नीला

कर्क
अपनी पढ़ाई समय पर करें.
कार्यों में रुकावट दूर होगी.
लाल फल का दान करें.
शुभ रंग: गुलाबी

सिंह
आज मन शांत रहेगा.
शाम तक धन लाभ होगा.
चावल का दान करें.
शुभ रंग: हरा

कन्या
लेन-देन बहुत सोच-समझकर करें.
अकारण किसी से ना उलझें.
हरे वस्त्र का दान करें.
शुभ रंग: नारंगी

तुला
जरूरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह लें.
कन्या के विवाह में कुछ मदद करें.
फलों का दान करें.
शुभ रंग: गुलाबी

वृश्चिक
घर पर मेहमान आएंगे.
नौकरी में बदलाव न करें.
तुलसी का दान करें.
शुभ रंग: गेरुआ

धनु
काम में तेज़ी आएगी.
दोपहर बाद कोई कार्य न करें.
पीली वस्तु का दान करें.
शुभ रंग: सुनहरी

मकर
किसी से झूठ ना बोलें.
रुका हुआ धन मिलेगा.
दही का दान करें.
शुभ रंग: आसमानी

कुंभ
अपने घर समय पर पहुंचें.
किसी भी बात पर रिश्तेदार से ना उलझें.
वस्त्र का तेल दान करें.
शुभ रंग: गुलाबी

मीन
परिवार में खुशी का माहौल रहेगा.
रात में देर तक ना जागें.
केले का दान करें.
शुभ रंग: पीला

Back to top button