Breaking Newsदेश -विदेशस्लाइडर

24 घंटे में मिले कोरोना के 83 हजार से ज्यादा नए मरीज… अब तक 90 हजार से अधिक मौत…

भारत में कोरोना वायरस (Covid-19 Infected) के संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 56 लाख 46 हजार 11 हो गई है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 83 हजार 347 नए मरीज मिले. मंगलवार को 1085 लोगों की जान भी गई है.



इसके साथ ही मरने वालों की संख्या अब 90,020 हो गई है. बीते 24 घंटे में 87,007 लोग रिकवर हुए हैं. इसके साथ ही कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अब 45 लाख 87 हजार 614 हो गई है. अभी देश में कोरोना के 9 लाख 68 हजार 377 एक्टिव केस हैं.

12 राज्य ऐसे हैं, जहां ठीक हुए मरीजों की दर 81% से ज्यादा है. इनमें से अंडमान-निकोबार, दादरा-नगर हवेली और बिहार में तो रिकवरी रेट 90% से ज्यादा है. देश में अब तक 43.95 लाख मरीज ठीक हुए हैं और रिकवरी (Coronavirus Recovery Rate) 80.12% तक पहुंच गया है.

Back to top button
close