छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में मंत्रियों को विभागों का बंटवारा…मुख्यमंत्री ने रखा अपने पास वित्त और समान्य प्रशासन…ताम्रध्वज को गृह व लोक निर्माण विभाग…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को मंत्रिमंडल के गठन के बाद आज मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने मंत्रियों को विभागों का बंटवारा कर दिया। मुख्यमंत्री ने अपने पास सबसे महत्वपूर्ण वित्त विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, ऊर्जा, खनिकर्म, जनसंपर्क, इलेक्ट्रानिकी एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग रखा है।
टीएस सिंहदेव को पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, चिकित्सा शिक्षा, योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी, बीस सूत्रीय, वाणिज्यिक कर (जीसीटी) विभाग सौंपा गया है।
ताम्रध्वज साहू को लोक निर्माण विभाग, गृह, जेल, धर्मस्व, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग सौंपा गया है।


रविंद्र चौबे को संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन, मछली पालन, जल संसाधन एवं आयाकट विभाग सौंपा गया है।
मोहम्मद अकबर को परिवहन विभाग, आवास एवं पर्यावरण, वन विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता संरक्षण विभाग सौंपा गया है।


उमेश पटेल को उच्च शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा कौशल विकास एवं जनशक्ति नियोजन, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एव युवा कल्याण विभाग सौंपा गया है।
जयसिंह अग्रवाल को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, पुनर्वास, पंजीयन एवं स्टॉम्प सौंपा गया है।
अनिला भेडिय़ा को महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण विभाग सौंपा गया है।


डॉ. शिव डहरिया को नगरीय प्रशासन एवं विकास एवं श्रम विभाग सौंपा गया है।
गुरू रूद्र कुमार को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग सौंपा गया है।
डॉ. प्रेमसाय सिंह को स्कूल शिक्षा, अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंक्यक कल्याण, सहकारिता विभाग सौंपा गया है।
कवासी लखमा को वाणिज्यिक कर (आबकारी), उद्योग विभाग सौंपा गया है।

यह भी देखे : कनक तिवारी बने छत्तीसगढ़ के महाधिवक्ता…राज्य शासन ने जारी किया आदेश 

Back to top button

Notice: ob_end_flush(): failed to send buffer of zlib output compression (0) in /home/gaganmittal/public_html/wp-includes/functions.php on line 5471