किडनैपिंगक्राइमछत्तीसगढ़मर्डरसियासतस्लाइडर

भाजपा का बड़ा आरोप : राजधानी में अपराधियों को सरकारी संरक्षण, मूणत बोले- शहरवासी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित…

रायपुर। छत्तीसगढ़ में पूर्व मंत्री एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत ने राजधानी में लगातार घट रही आपराधिक घटनाओं के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राजधानी समेत रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं के साथ अत्याचार की घटनाएं रोज हो रही है, लेकिन पुलिस अपराधियों को पकड़ने के बजाए उन्हें बचाने में लगी है, क्योंकि अपराधियों को सरकार का संरक्षण प्राप्त है।

राजधानी में अपराधियों का बोलबाला : मूणत
श्री मूणत ने कहा कि समता कालोनी कैफे में नाबालिग युवती के साथ दुष्कर्म के दूसरे दिन ही डीडी नगर थाना क्षेत्र में एक महिला और उसकी बच्ची पर जानलेवा हमला की घटना सामने आई है। उन्होंने कहा कि नशा, जुआ, सट्टा, महिला अपराध जैसे तमाम अपराधों और घटनाओं से कोई भी क्षेत्र अछूता नहीं है। आलम यह है कि राजधानी में अपराधियों का बोलबाला है और चारों तरफ अराजकता से आम नागरिक परेशान है, चिंतित है।

मुख्यमंत्री और गृहमंत्री दोनों के बीच कोई सामंजस्य नहीं
राजेश मूणत ने यह भी कहा कि आम जनता तो अब खुद की सुरक्षा को लेकर चिंतित है और बड़े पैमाने पर गन लाइसेंस के लिए आवेदन कर रही है। वहीं सुरक्षा गार्ड रखने को मजबूर हो गए। यही हाल छोटे से लेकर बड़े व्यापारियों में है, जो अपना कैश तक ले जाने में डरने लगे हैं कि कब लूटपाट की घटना घट जाए। श्री मूणत ने कहा कि मुख्यमंत्री और गृहमंत्री दोनों के बीच कोई सामंजस्य नहीं है। इसके चलते पुलिस का भी मनोबल गिरा है। पुलिस खुद अपनी सुरक्षा को लेकर लाचार नज़र आ रही है, क्योंकि थाने में घुसकर पुलिस वाले तक पीटे जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि शांति का टापू छत्तीसगढ़ इन 4 सालों में अपराधियों की शरणस्थली बन चुका है।

Back to top button
close