
रायपुर। शहर सहित पुरे राज्य में बढ़ते हुए आपराधिक मामलों के बीच पिछले महीने लाखेनगर में हुए चाकूबाजी में मामले में पुलिस द्वारा अभी तक कोई सफलता प्राप्त नहीं हुई है। जिसकी वजह से पीड़ित खुद को असहाय एवं असुरक्षित महसूस करने पर मजबूर है।
5 अगस्त 2022 की रात करीब 11 बजे आज़ाद चौक थाना अंतर्गत एक चाकूबाजी का मामला सामने आय। जिसमे पीड़ित राज़िक़ खान गंभीर रूप से घायल होने के पश्चात् आंबेडकर अस्पताल रायपुर में भर्ती कराया गया। इस मामले में दोनों पक्षों की तरफ से FIR दर्ज करवाई गयी है।

दर्ज FIR में अभी तक पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई सम्पूर्ण नहीं की गयी है। जिसकी वजह से अपराधियों का मनोबल और बढ़ता जा रहा है। पीड़ित ने बताया है की अपराधियों की ओर से उसे जान से मारने की धमकी भी दी जा रही है।
पीड़िता द्वारा यह मांग की जा रही है की अपराधियों के खिलाफ पुलिस द्वारा जल्द से जल्द कार्रवाई करे।