छत्तीसगढ़दुर्ग

बीएसपी की जमीन पर अवैध कब्जा… कबाड़ी को दुकान इन्फोर्समेंट टीम ने किया बेदखल…

बीएसपी की जमीन पर कब्जा कर कबाड़ की दुकान संचालित करने वाले पर कार्रवाई करते हुए बुधवार को इन्फोर्समेंट टीम ने कबाड़ी को बेदखल कर दिया। मामला सेक्टर-1 में पावर हाउस रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे का है। कबाड़ी ने खाली जगह पर कब्जा करते हुए चारों ओर बाउंड्रीवाल का निर्माण कर वर्षों से कबाड़ का कारोबार कर रहा था। जानकारी मिलने पर नगर सेवाएं विभाग की ओर से कबाड़ी को लगातार नोटिस दी गई। इसके बाद भी वह जमीन खाली नहीं कर रहा था।

इसके कारण 14 सितंबर को इन्फोर्समेंट टीम ने कार्रवाई की। टीम ने इसके पास ही एक ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसके कब्जे से 600 वर्गफुट जमीन को खाली कराया। ठेकेदार ने जगह पर गोदाम बनाकर पेंट के खाली डिब्बे को रखा था। गोदाम खाली कराने के बाद इन्फोर्समेंट टीम ने गोदाम को सील कर दिया। इसके अलावा इन्फोर्समेंट टीम ने सेक्टर 6 में 6 और सेक्टर 4 में एक मकान भी खाली कराया।

Back to top button
close