छत्तीसगढ़स्लाइडर

जनसंपर्क विभाग के अफसर हुए इधर से उधर…संयुक्त संचालक केपी साय रायपुर से बिलासपुर…धनंजय राठौर डायरेक्टरेट से सूचना आयोग भेजा गया…

रायपुर। राज्य सरकार ने जनसंपर्क विभाग में बड़ी फेरबदल की है। शासन ने जनसंपर्क विभाग में पदस्थ संयुक्त संचालक, सहायक संचालक और उप संचालक स्तर के कई अधिकारियों को इधर से उधर किया है।  जनसंपर्क संचालनालय से जारी आदेशानुसार संयुक्त संचालक केपी साय को रायपुर से बिलासपुर, संयुक्त संचालक हर्षा पौराणिक को बिलासपुर से रायपुर,

संयुक्त संचालक संतोष सिंह को अंबिकापुर से रायपुर, संयुक्त संचालक आलोक देव को रायपुर से अंबिकापुर, संयुक्त संचालक धनंजय सिंह राठौर को जनंसपर्क डायरेक्टरेट से सूचना आयोग रायपुर, संयुक्त संचालक डीएस कुशराम को रायपुर से जगदलपुर,



उप संचालक बालमुकुंद तंबोली को जगदलपुर से रायपुर, उप संचालक मृगेन्द्र सिंह सोरी को दुर्ग से गरियाबंद, सहायक संचालक सौरव शर्मा को राजनांदगांव से दुर्ग, सहायक संचालक श्रुति ठाकुर को जशपुर से रायपुर, सहायक संचालक नसीम अहमद को रायपुर से जशपुर, सहायक संचालक सुनीता केशरवानी को गरियाबंद से रायपुर तथा सहायक संचालक राजेश श्रीवास को रायपुर से राजनांदगांव स्थानांतरित किया गया है।

यह भी देखें : चरणदास महंत करेंगे जांजगीर-चांपा में ध्वजारोहण…देखें कौन कहां फहराएंगेे तिरंगा… 

Back to top button