आप भी ले सकते हैं 2 बेडरूम, लाउंज, किचेन वाली इस स्पेशल कोच में सफर का मजा, पर कैसे… जाने पूरी प्रक्रिया

बेडरूम, अटैच्ड टॉयलेट, एक लाउंज, एक किचेन और पैन्ट्री, ये डिटेल्स किसी होटल के स्वीट के नहीं, बल्कि भारतीय रेलवे के खास कोच के हैं जिन्हें पहली बार आम जनता के लिए खोला गया है। इन्हें सैलून कोच कहा जाता है. करीब 2 लाख रुपये के किराए पर इसकी सर्विस ली जा सकती है।
ढ्ढक्रष्टञ्जष्ट ने इस तरह की पहली सेवा पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन से शुरू की. प्राइवेट टूर कंपनी के 6 यात्रियों ने इसमें सफर किया। कोच में इतनी सुविधाएं हैं कि दो परिवार 5 दिनों तक इसमें आराम से रह सकता है. इसमें एक लिविंग रूम है और 2 एयर कंडीशन्ड बेडरूम। आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर सैलून कोच के बारे में अधिक जानकारी दी गई है और इसे बुक कराया जा सकता है. विभिन्न रेलवे जोन में कुल 336 सैलून कोच रेलवे के पास है, इनमें से 62 एयर कंडीशन्ड हैं. इसी साल जनवरी में इन सैलून कोच की सर्विस आम लोगों के लिए शुरू करने का फैसला लिया गया। प्राइवेट टूर कंपनी ने जम्मू मेल से ट्रैवल करने के लिए इसकी पहली सर्विस बुक कराई. 4 दिनों की यात्रा के बाद ये कोच वापस दिल्ली पहुंच जाएगा।
यह भी देखे –… अगर टिकट गुम हो गई तो भी कर सकेंगे सफर… जानें रेलवे के नए नियमों के बारे में