छत्तीसगढ़स्लाइडर

छत्तीसगढ़: रेलव ट्रैक पर दो टुकड़ों में मिली हलवाई की लाश… मामले की जांच में जुटी पुलिस…

छत्तीसगढ़ के जांजगीर में मंगलवार रात एक हलवाई की ट्रेन से कट कर मौत हो गई। उसका शव दो टुकड़ों में रेलवे लाइन पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसके शव को मोर्चरी में रखवा दिया।

जहां से बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। बताया जा रहा है कि दो साल पहले उसकी पत्नी भाग गई थी। इसके बाद से ही वह नशे का आदी हो गया था। घटना जांजगीर थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, नैला चौकी क्षेत्र में नहरिया बाबा मंदिर से करीब 100 मीटर दूर मंगलवार देर शाम रेलवे ट्रैक पर दो टुकड़ों में एक युवक का शव पड़ा मिला था। सूचना पर डायल-112 की टीम पहुंची, लेकिन किसी भी तरह के दस्तावेज और अन्य सामान नहीं मिला जिससे पहचान हो सके। इसी बीच रात में कुछ लोग युवक की तलाश करते हुए थाने पहुंचे। इस पर शव की शिनाख्त खड़फड़ी पारा निवासी शंकर सिंह (25) पुत्र हरि सिंह के रूप में हुई।

परिजनों ने पुलिस को बताया कि शंकर सिंह शादी समारोह व अन्य कामों में खाना बनाने का काम करता था। उसकी करीब 4 साल पहले शादी हुई थी, लेकिन 2 साल बाद ही पत्नी किसी और युवक के साथ भाग गई। इसके बाद से शंकर नशे का आदी हो गया। वह दोपहर करीब 2 बजे घर से निकला था। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं था। जब शाम तक भी वह घर नहीं लौटा तो उसकी तलाश करने के बाद परिजन रात में थाने पहुंचे।

Back to top button
close